Veera Chandrahasa OTT Release: साउथ मूवी ने चुपके से ओटीटी पर मारी एंट्री, IMDb से मिली है 8.2 की रेटिंग
Veera Chandrahasa On OTT साउथ सिनेमा की लेटेस्ट फिल्में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक अक्सर आती रहती हैं। हाल ही में साउथ की एक शानदार माइथोलॉजिकल फिल्म वीरा चंद्रहास को बिना किसी शोर-शराबा के चुपके से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये थ्रिलर कहां आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की फिल्मों को देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है। हर एक मूवी एक अनोखी कहानी और रोमांच देखने को मिलता है, जो कहीं न कहीं हिंदी मूवीज में नहीं नजर आता है। ऐसा एक थ्रिलर कन्नड़ भाषा की माइथोलॉजिकल फिल्म वीरा चंद्रहास (Veera Chandrahasa) है, जो सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब चुपके से ओटीटी पर एंट्री मार चुकी है।
शानदार कहानी के ऑडियंस का दिल जीतने वाली वीरा चंद्रहास को हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीम (Veera Chandrahasa OTT Release) किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मूवी को आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई वीरा चंद्रहास
इस साल अप्रैल के महीने में वीरा चंद्रहास को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। केजीएफ और सालार जैसी कई धमाकेदार फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ। एक अनोखी और रोचक पौराणिक कहानी के दम पर वीरा चंद्रहास हर किसी को प्रभावित किया, जिसके दम पर बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी।
ये भी पढ़ें- 2 घंटे 17 मिनट की साउथ थ्रिलर में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, OTT पर यहां देखें विक्रम की ये धांसू मूवी
फोटो क्रेडिट- imdb
बीते वीकेंड पर 31 मई को वीरा चंद्रहास को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ज्यादा चर्चा देखने को नहीं मिली थी और न ही मेकर्स की तरफ से इसका एलान पहले किया गया।
फोटो क्रेडिट- imdb
थिएटर्स में इस मूवी को फैंस की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अब ओटीटी पर वीरा चंद्रहास सिनेप्रेमियों के दिलों को जीतती हुई नजर आ रही है। प्राइम वीडियो पर ये फिल्म पिछले दो दिनों से मोस्च वॉच मूवी की लिस्ट में अपनी जगह बनाने का भरकस प्रयास कर रही है।
आईएमडीबी से मिली है पॉजिटिव रेटिंग
किसी फिल्म की लोकप्रियता और उसके शानदार कंटेंट का प्रमाण आप इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से मिली पॉजिटिव रेटिंग के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। वीरा चंद्रहास को आईएमडीबी की तरफ से 8.2/10 की धांसू रेटिंग मिली है, इस रेटिंग से ये माना जा सकता है कि वास्तव में ये फिल्म एक मस्ट वॉच मूवी है, जो आपको एक अलग लेवल के एंटरटेनमेंट का अनुभव कराएगी। इस फिल्म में शिथिल शेट्टी, उदय कदबाल, प्रसन्ना शेट्टीगर मंदारती और नागाश्री जी एस जैसे मशहूर साउथ सिनेमा के कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।