Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Release: ओटीटी पर एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, इस वीक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:00 AM (IST)

    New OTT Release हर सप्ताह की तरह फरवरी का पहला वीक भी मनोरंजन जगत के लिए काफी खास रहने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज की एक तरह से बाढ़ आने वाली है। ऐसे में हम आपके के लिए 3 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक ओटीटी पर रिलीज होने वाली लेटेस्ट मूवीज और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। New OTT Release This Week: साल 2025 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है। जनवरी की तरह ये महीना भी मनोरंजन के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। खासतौर पर फरवरी का पहला सप्ताह एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी पर हाउसफुल होगा, क्योंकि 3 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक इस वीक ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज (Upcoming OTT Release) आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन शानदार थ्रिलर का भरपूर आनंद ले सकते हैं। आइए इस लेख में उन फिल्में और सीरीज का नाम जानते हैं।

    कोबली (Kobali)

    साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर रवि प्रकाश स्टारर तेलुगु वेब सीरीज कोबली को 4 फरवरी को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Sky Force OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रहेगा स्काई फोर्स का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    फोटो क्रेडिट- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    इस सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है और हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। इस वेब सीरीज की कहानी लालच और बदले को दर्शाती है। क्राइम थ्रिलर के तौर पर कोबली धमाकेदार साबित हो सकती है।

    अनुजा (Anuja)

    लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाने वाली लघु फिल्म अनुजा का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। प्रियंका चोपड़ा और निर्माता गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस मूवी को 5 फरवरी से फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है। इसकी अनाउंसमेंट हाल ही में मेकर्स की तरफ से की गई है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द मेहता ब्वॉयज (The Mehta Boys)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार बोमन ईरानी फिल्म द मेहता ब्वॉयज के जरिए डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मूवी में बोमन के साथ अभिनेता अविनाश तिवारी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। पिता और बेटे के रिश्ते की इमोशनल कहानी वाली मेहता ब्वॉयज इस वीक 7 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

    मिसेज (MRS)

    आमिर खान की फिल्म दंगल से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज की ओटीटी रिलीज का एलान कुछ दिन पहले मेकर्स की तरफ से किया गया है। इस आधार पर 7 फरवरी 2025 को ये मूवी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये मूवी मलयालम फिल्म द ग्रेट किचन का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान (The Greatest Rivalry- Ind vs Pak)

    क्रिकेट के जगत में भारत और पाकिस्तानी के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है। अब खेल के मैदान से हटकर इस प्रतिद्वंदिता को सिनेमा के लहजे से पेश किया जाएगा। दरअसल 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान डॉक्यूमेंट्री-सीरीज को रिलीज किया जाना है, जिसका इंतजार खेल और मनोरंजन जगत के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- अजीब पड़ोसी और छिपकली की दावत, ओटीटी पर देखें थ्रिलर फिल्म, कमाई के आंकड़ों जान रह जाएंगे दंग