Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट होगा हाउसफुल! इस वीक रिलीज होंगे ये धांसू थ्रिलर

    Weekly Release हर सप्ताह सिनेमा जगत के चाहने वालों का एंटरटेनमेंट करने के लिए सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए आने वाले सप्ताह यानी 5 लेकर 11 मई के बीच थिएटर्स से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली अपकमिंग मूवीज और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 04 May 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    इस वीक रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेप्रेमियों को लेटेस्ट रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। थिएटर्स और ओटीटी पर हर सप्ताह एक से बढ़कर फिल्म और सीरीज रिलीज की जाती है। मई के शुरुआती हफ्ते में भी यही सिलसिला जारी रहने वाला है। 5 से लेकर 11 मई तक कई मोस्ट अवेटेड थ्रिलर को रिलीज किया जाना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपके लिए इस वीक सिनेमाघरों से लेकर अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली सीरीज और फिल्मों की ताजा लिस्ट लेकर आए है, जिनको देखने का आप इस सप्ताह प्लान बना सकते हैं। 

    इस हफ्ते रिलीज होंगे ये थ्रिलर 

    वीकली रिलीज लिस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके जरिए दर्शक हफ्तेभर का प्लान शेड्यूल कर सकते हैं। ऐसे में हम आपका काम आसान कर रहे हैं और अपकमिंग लेटेस्ट रिलीज की लिस्ट पेश कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Tourist Family OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी हाई रेटेड मूवी फैमिली टूरिस्ट, कब और कहां देखें?

       फिल्म/सीरीज   रिलीज डेट  प्लेटफॉर्म
      स्प्रिंग ऑफ यूथ (सीरीज)   6 मई  विकी
      द डेविल्स प्लान 2 (सीरीज)   6 मई  नेटफ्लिक्स
     ब्लड ऑफ जीसस 3 (सीरीज)   8 मई  नेटफ्लिक्स
     फॉरएवर (सीरीज)   8 मई  नेटफ्लिक्स
     गुड बैड अग्ली (फिल्म)   8 मई  नेटफ्लिक्स
     ग्राम चिकित्सालय (सीरीज)   9 मई  प्राइम वीडियो
     द रॉयल्स (सीरीज)   9 मई  नेटफ्लिक्स
     शैडो फोर्स (फिल्म)   9 मई  थिएटर्स
     हरी हरा वीरा मल्लू 1 (फिल्म)   9 मई  थिएटर्स
     भूल चूक माफ (फिल्म)   9 मई  थिएटर्स

    ये वो फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो इस सप्ताह सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी। बता दें कि साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की गुड बैड अग्ली फिल्म को सिनेमाघरों के बाद इसी वीक में ओटीटी पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाना है। 

    भूल चूक माफ का सबको इंतजार

    एक्टर राजकुमार और एक्ट्रेस वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइम लूप की दिलचस्प कहानी वाली इस मूवी के ट्रेलर ने फैंस का दिल जीत लिया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    स्त्री जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग का जलवा बिखरने वाले राजकुमार भूल चूक माफ में भी अपने चिर प्रतिद्वंदी अंदाज में नजर आने वाले हैं। 9 मई को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

    ये भी पढ़ें- सच्ची घटना पर बेस्ड है 4 एपिसोड वाली OTT की ये मस्ट वॉच सीरीज, IMDb से मिली 8.5 का बंपर रेटिंग