Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्ची घटना पर बेस्ड है 4 एपिसोड वाली OTT की ये मस्ट वॉच सीरीज, IMDb से मिली 8.5 का बंपर रेटिंग

    Updated: Sun, 04 May 2025 05:45 PM (IST)

    OTT True Event Based Series सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में और वेब सीरीज को लंबे समय से सिनेमा जगत की तरफ से पेश किया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सिर्फ 4 एपिसोड में बनाया गया और एक बड़ी त्रासदी का दर्द में इसमें बखूबी देखने को मिलता है।

    Hero Image
    ओटीटी पर खूब देखी गई सच्ची घटना से प्रेरित ये सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के दौर में हर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं। सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर जैसी लीक के थ्रिलर बनाना फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रहती हैं। दूसरी तरफ सच्ची घटना से प्रेरित फिल्में और सीरीज को देखना भी फैंस खूब पसंद करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके आधार पर आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज की जानकारी सामने लेकर आए हैं, जो महज 4 एपिसोड में बनी है। लेकिन एक दर्दनाक हादसे की कहानी को इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है। आइए जानते हैं यहां किस वेब सीरीज के बारे में बात हो रही है। 

    4 एपिसोड वाली शानदार सीरीज

    जिस वेब सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र हो रहा है, वह एक ऐसी बड़ी घटना के बारे हैं, जिसे भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी माना जाता है। इस हादसे में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी। इसके पीछे किसकी साजिश थी और कौन वो लोग थे, जिनकी बाहुदरी के दम पर कई लोगों की जिंदगियां बच गई थीं। दरअसल यहां बात वेब सीरीज द रेलवे मैन (The Railway Men) की हो रही है।

    ये भी पढ़ें- कातिल कौन? हर मोड़ पर उलझेगा दिमाग, OTT की इस थ्रिलर फिल्म को बिलकुल भी न करें मिस 

    ये सीरीज 2 दिसंबर 1984 में भोपाल में हुई भयानक गैस त्रासदी के खौफनाक मंजर को दिखाती है। इसमें आपको आर माधवन, केके मेनन,जूही चावला, सनी हिन्दुजा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। द रेलवे मैन में ये दर्शाया गया है कि किस तरह से भोपाल में ये घटना हुई और इसके पीछे किसका हाथ था। 

    किस तरह से चार अलग-अलग व्यक्तियों ने इस विपरीत समय में सूबे के लोगों की जान को बचाया और उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा। अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर द रेलवे मैन को आईएमडीबी की तरफ से 8.5/10 की बेहतरीन रेटिंग भी मिली है। 

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद 

    अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके भी मन में द रेलवे मैन को देखना की उत्सुकता जाग उठी है तो हम आपको बता दें कि ये सीरीज आपको फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। मालूम हो कि द रेलवे मैन बतौर कलाकार बाबिल खान (Babil Khan) के करियर के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू मानी जाती है। 

    ये भी पढ़ें- कमरा नं 333 और आत्मा के चंगुल में फंसी लड़कियां, OTT पर ट्रेंड कर रही दिल दहला देने वाली सीरीज