Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कातिल कौन? हर मोड़ पर उलझेगा दिमाग, OTT की इस थ्रिलर फिल्म को बिलकुल भी न करें मिस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 03 May 2025 04:46 PM (IST)

    अगर आप OTT पर कॉमेडी हॉरर या रोमांस से हटकर कुछ शानदार देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लाए हैं जो आपके होश उड़ा देगी! क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस थ्रिलर के दीवानों के लिए यह मूवी परफेक्ट है। दर्शकों के बीच इन दिनों इस जॉनर का क्रेज चरम पर है। इस धमाकेदार फिल्म के बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

    Hero Image
    'दृश्यम' से भी तगड़ी सस्पेंस वाली फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Suspense Thriller OTT Movie: अगर आप रोमांटिक या एक्शन फिल्मों से हटकर कुछ नया देखना चाहते हैं और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन सस्पेंस फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखेगी और हर सीन में आपको कुछ नया सोचने पर मजबूर करेगी। तो इस वीकेंड के लिए यह फिल्म आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 26 मिनट की रेसिंग थ्रिलर

    हम बात कर रहे हैं मलयालम ब्लैक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म ‘प्रवीनकुडु शप्पू’ की, जो इस समय ओटीटी पर खूब देखी जा रही है। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है और इसकी लंबाई 2 घंटे 26 मिनट है। फिल्म की शुरुआत एक चौंकाने वाली हत्या से होती है और उसके बाद कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं। इस थ्रिलर फिल्म में बासिल जोसेफ, शौबिन शाहिर, चांदिनी श्रीधरण, चेम्बन विनोज जोसे और शिवाजीत जैसे कलाकार दमदार अभिनय करते नजर आते हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेंगे अजित कुमार, जानें कब-कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

    शुरुआत में हत्या और सस्पेंस की शुरुआत

    फिल्म की कहानी शराब की दुकान चलाने वाले एक स्थानीय दबंग बाबू (शिवाजीत) की रहस्यमयी मौत से शुरू होती है। एक दिन उसका शव उसी की दुकान में फांसी से लटका हुआ मिलता है। खास बात यह है कि उसी समय दुकान के दूसरे कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे होते हैं। सभी हैरान रह जाते हैं और पुलिस को सूचना दी जाती है।

    Photo Credit- X

    एसआई संतोष की जांच में खुलते हैं राज

    मामले की जांच एसआई संतोष (बासिल जोसेफ) को सौंपी जाती है, जो एक-एक सुराग जोड़कर केस सुलझाने की कोशिश करता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, केस और जटिल होता जाता है। हर किरदार पर शक होता है लेकिन कोई पक्का सबूत नहीं मिलता। क्लाइमैक्स में एक ऐसा खुलासा होता है जिसकी उम्मीद दर्शक बिल्कुल नहीं करते।

    IMDB पर मिली अच्छी रेटिंग

    फिल्म को श्रीराज श्रीनिवासन ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे 16 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था और अब यह सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। IMDb पर इसे 6.6 की रेटिंग मिली है। थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट वीकेंड एंटरटेनमेंट हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay Trailer Out: 'पंचायत 4' से पहले धमाल मचाने आ रही सीरीज, डॉक्टर बाबू को मिलेंगे मरीज?