Friday Releases: शुक्रवार को थिएटर्स में होगा धमाल, OTT पर मचेगा बवाल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
Friday OTT-Theatres Releases हर शुक्रवार की तरह इस बार भी ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक मनोरंजन की बहार रहने वाली है। हमेशा की तरह एक बार फिर से हम आपके लिए फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इस शुक्रवार मनोरंजन जगत में क्या नया आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्राइडे का दिन सिनेप्रेमियों के लिए सबसे खास रहता है। इस दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नई-नई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। ये शुक्रवार का दिन भी कुछ ऐसी ही बहार फैंस के लिए लेकर आ रहा है और 6 जून को भी कई मोस्ट अवेटेड मूवीज और सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आइए इस लेख में जानते हैं कि इस फ्राइडे को कौन-कौन से थ्रिलर फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड मूवी हाउसफुल 5 इसी शुक्रवार यानी कल से दुनियाभर थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। भारत में 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स को हाउसफुल 5 ने रिलीज के लिए बुक किया है। ऐसे में इस फ्राइडे की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर ये फिल्म आगे है। इसमें आपको अक्षय कुमार, रितेश देशुमख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और फरदीन खान जैसे कई फिल्म कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ये भी पढ़ें- Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-वेब सीरीज
छल कपट: द डिसेप्शन (Chhal Kapat: The Deception)
एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर लेटेस्ट वेब सीरीज छल कपट- द डिसेप्शन के जरिए दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आने वाली हैं। उनकी इस मोस्ट अवेटेड सीरीज को इसी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन रिलीज किया जाना है।
मर्सी फॉर नॉन (Mercy For None)
कोरियन ड्रामा देखने वालों के लिए इस फ्राइडे को एक्शन थ्रिलर के तौर वेब सीरीज मर्सी फॉर नॉन आ रही है। इस सीरीज की कहानी दो गैंगस्टर्स के गिरोह के बीच आपसी दुश्मनी के इर्द-गिर्द घूमती है। चू-यंग वो- सू-जी सब स्टारर इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
गेट अवे (Gate Away)
एक हॉरर कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर का मसाला आपको हॉलीवुड फिल्म गेट अवे में देखने को मिलता है। थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेन करने के बाद अब ये फिल्म 6 जून शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
द लाइफ ऑफ चक (The Life of Chuck)
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड साइंस फिक्शन थ्रिलर द लाइफ ऑफ चक इसी फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मार्वल यूनिवर्स में खलनायक लोकी बनकर फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार टॉम हिडलेस्टन इस मूवी में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ठग लाइफ (Thug Life)
साउथ सुपरस्टार कमल हासन की लेटेस्ट फिल्म ठग लाइफ शुक्रवार नहीं बल्कि एक दिन पहले गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, आप फ्राइडे को अपनी फैमिली के साथ इस एक्शन थ्रिलर को देखने का प्लान जरूर बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।