Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 Most Underrated Movies OTT: अवॉर्ड डिजर्व करती हैं ये 5 शानदार परफॉर्मेंस, OTT पर देखते ही बोलेंगे- वाह

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:40 PM (IST)

    कुछ परफॉर्मेंस अपनी सादगी और गहराई के लिए जानी जाती हैं। ये न केवल अभिनेताओं की प्रतिभा को दर्शाती हैं बल्कि हिंदी सिनेमा की कहानी कहने की ताकत को भी उजागर करती हैं। यहां हम आपको पांच अंडररेटेड मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको ओटीटी पर जरूर देखना चाहिए

    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद टॉप 5 अंडररेटेड परफॉर्मेंस । फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में हर साल दर्जनों फिल्में बनती हैं। कुछ दमदार कमाई के चलते लाइमलाइट में रहती हैं और कुछ अच्छी होने के बावजूद चकाचौंध से दूर। आज हम आपको बॉलीवुड की 5 अंडररेटेड परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे जिसने अपनी सच्चाई और गहराई से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्में ओटीटी पर भी मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसान (2015)

    छावा और उरी जैसी फिल्मों में काम करने वाले विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म मसान से डेब्यू किया था। उन्होंने दीपक के किरदार में जान डाल दी थी। एक छोटी जाति के युवक की प्रेम, दुख और सामाजिक बंधनों से जूझने की कहानी को उन्होंने इतनी संवेदनशीलता से निभाया कि दर्शक उनके दर्द में डूब गए।

    OTT- JioHotstar

    Shahid (2012)

    भले ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) आज कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ इंटेंस ड्रामा में अपनी काबिलियत दिखाई है। 2012 में रिलीज हुई शाहिद उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है। फिल्म में उन्होंने कील शाहिद आजमी की सच्ची कहानी को बड़ी गंभीरता के साथ दिखाया था। 

    OTT- Amazon Prime Video

    यह भी पढ़ें- The Royals देख ली तो बिल्कुल भी मिस न करें Ishaan Khatter की ये फिल्में-सीरीज, विदेशों में भी मचाया है हुड़दंग

    सोनचिड़िया (2019)

    सोनचिड़िया भले ही सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन यह अब तक की अंडररेटेड मूवीज में से एक है। 7.9 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने लखना, मनोज बाजपेयी ने बागी नेता नथे और भूमि पेडनेकर ने इंदुमति का किरदार निभाया था। सुशांत से लेकर मनोज ने शानदार अभिनय से अपने-अपने किरदारों को अमर बना दिया था।

    OTT - Netflix

    अग्ली (2013)

    2013 में रिलीज हुई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म अग्ली का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। रोनित रॉय और राहुल भट्ट जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से किरदार में जान डाल दी थी। बेहतरीन रेटिंग के साथ आज यह फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध है।

    OTT- JioHotstar

    नो वन किल्ड जेसिका (2011)

    राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में विद्या बालन और रानी मुखर्जी जैसी दिग्गज अदाकाराओं ने काम किया था, लेकिन मोहम्मद जीशान अय्यूब ने पत्रकार मनीष भारद्वाज की भूमिका को इतना प्रभावशाली बना दिया था कि दर्शकों का दिल जीत ले गई। 

    OTT- Netflix

    यह भी पढ़ें- छुपे रुस्तम निकले TVF के ये 5 वेब शो, रेटिंग में 'पंचायत' को भी छोड़ा पीछे