मोस्ट अंडररेटेड निकली 1 घंटे 49 मिनट की ये OTT फिल्म, IMDb से मिली है 8.1 की गजब रेटिंग
Underrated OTT Movies ओटीटी फिल्में और वेब सीरीज देखने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। वीकेंड के समय में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। इस आधार पर आज हम आपके लिए ओटीटी की एक ऐसी अंडररेटेड मूवी की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में बात हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीकेंड का समय आने वाला है और ओटीटी पर फिल्मों-सीरीज देखने वाले अलर्ट मोड़ पर आए जाएंगे। लेकिन इन सिनेप्रेमियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये रहती है कि वह ऑनलाइन क्या देखें और क्या न देखें हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ओटीटी की मोस्ट अंडररेटेड फिल्म की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी डेढ़ घंंटे की कहानी आपके दिल को छू जाएगी।
यही कारण है कि इस मूवी को इंटरनेट मूवी डेटाबेस की तरफ से 8.1 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि यहां किस मूवी के बारे में बात हो रही है और ऑनलाइन ये कहां मौजूद है।
ओटीटी की मोस्ट अंडररेटेड मूवी
जातिवाद और समाज की कुरीतियों को लेकर समय-समय पर हिंदी सिनेमा जगत से फिल्में बनती आई हैं। इस लेख में जिस मूवी के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, वह भी कुछ ऐसी ही कहानी दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि दो जवान लड़के-लड़की के एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन जातीय समुदाय अलग-अलग होने के कारण उनका प्यार परवान चढ़ता है। दूसरी तरफ एक लड़की जो विवाह से पहले यौन संबंध बनाने की वजह से बदनामी झेलती है।
ये भी पढ़ें- Friday Release: शानदार रहेगा शुक्रवार, OTT से लेकर थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाएंगी ये सीरीज-मूवीज
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल ये स्टोरी साल 2015 में रिलीज होने वाली फिल्म मसान (Masaan) में देखने को मिलती है। विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों से सजी मसान को बॉलीवुड की अंडररेटेड फिल्म के तौर पर जाना जाता है, जो एक ऐसी मुद्दे की कहानी बयां करती है, जिसको लेकर समाज में अलग-अलग मत बने रहते हैं।
अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो आप फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर घर बैठे आसानी से मसान का आनंद ले सकते हैं। वाकई सिनेमा की बेहतरीन पेशकश के तौर पर आपको ये मूवी बेहद पसंद आएगी।
विक्की कौशल को बनाया स्टार
मसान अभिनेता विक्की कौशल के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के बाद से उनका करियर बतौर एक्टर दम से चमक गया और उनके पास बड़ी फिल्में को ऑफर आने लगे। आज भी विक्की मसान को अपने लिए एक लकी मूवी मानते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।