Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: शानदार रहेगा शुक्रवार, OTT से लेकर थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाएंगी ये सीरीज-मूवीज

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:51 AM (IST)

    Upcoming Friday Release शुक्रवार का दिन आने वाला है और सिनेप्रेमियों की नजरें इस फ्राइडे को थिएटर्स लेकर ओटीटी (OTT Release) तक लेटेस्ट रिलीज पर टिकी हुई हैं। मनोरंजन जगत के हिसाब से 25 अप्रैल का दिन बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सप्ताह के शुक्रवार का दिन आने वाला है और मनोरंजन जगत के लिहाज से ये दिन बेहद अहम रहता है। इस बार भी फ्राइडे को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है, क्योंकि ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक ये लेटेस्ट सीरीज और मूवीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस लेख में जानते हैं कि 25 अप्रैल शुक्रवार को वो कौन-कौन से अपकमिंग थ्रिलर हैं, जिन्हें ऑनलाइन और बड़े पर्दे पर फैंस के मनोरंजन के लिए उतारा जाएगा। 

    ग्रांउड जीरो (Ground Zero)

    फ्राइडे रिलीज की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इमरान हाशमी स्टारर मूवी ग्राउंड जीरो का शामिल होता है। जिसे कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी 2003 में BSF की तरफ से आतंकवादी गाजी बाबा के खात्मे के लिए चलाए गए ऑपरेशन की कहानी को दिखाया जाएगा। ग्राउंड जीरो के ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ हुई है।  

    ये भी पढ़ें- Upcoming Releases: इस हफ्ते OTT और थिएटर में होगा मनोरंजन का महाविस्फोट, ये 8 सीरीज-फिल्में होंगी रिलीज

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ज्वेल थीफ (Jewel Thief)

    जानलेवा हमले के बाद सुपरस्टार सैफ अली खान बतौर एक्टर जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगे। ओटीटी पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्वेल थीफ को इस शुक्रवार को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। सैफ के अलावा आपको इस मूवी में एक्टर जयदीप अहलावत, एक्ट्रेस निकिता दत्ता और कुणाल कपूर एक साथ नजर आएंगे। 

    फुले (Phule)

    अभिनेता प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले काफी दिनों से रिलीज के लिए तरस रही है। वैसे तो इस मूवी को 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होना था। लेकिन बढ़ते विवाद को मद्देनजर रखते हुए अब इसको नई रिलीज डेट दी गई है, जो 25 अप्रैल है। ये मूवी समाजक सुधारक ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष की कहानी बयां करती है। 

    अंटिल डाउन (Until Dawn)

    हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म अंटिल डाउन थिएटर्स में रिलीज को लेकर तैयार है। इस फ्राइडे को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में एंट्री मारेगी। एला रॉबिन, पीटर स्ट्रोमेयर, माइया मिचेल और बेलमेट कोमिली जैसे कलाकार अहम भूमिका में मौजूद हैं। 

    Devmanus (देवमाणूस)

    मराठी सिनेमा की तरफ से इस शुक्रवार को अपनी पेशकश के तौर पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देवमाणूस का का नया सीजन कल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाना है। इसके ट्रेलर को देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

    अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna)

    31 साल के बाद के बाद अब सलमान खान और आमिर खान स्टारर कल्ट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। री-रिलीज के तौर पर ये मूवी 25 अप्रैल शुक्रवार को बड़े पर्दे पर लौट रही है। 

    ये भी पढ़ें- Sikandar OTT Release: ओटीटी पर आकर बदलेगा सिकंदर का मुकद्दर, इस तारीख को होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?