Upcoming Releases: इस हफ्ते OTT और थिएटर में होगा मनोरंजन का महाविस्फोट, ये 8 सीरीज-फिल्में होंगी रिलीज
अप्रैल का महीना शुरुआत से ही काफी मनोरंजक रहा है। थिएटर में जहां जाट और केसरी 2 जैसी फिल्में आईं तो वहीं ओटीटी पर भी धमाल मचता रहा लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि मनोरंजन का डोज खत्म हो चुका है तो थोड़ा थम जाइए क्योंकि सोमवार से रविवार तक इस हफ्ते एंटरटेनमेंट और भी दोगुना बढ़ने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई बड़ी और फिल्में रिलीज होती हैं। अप्रैल 2025 में तो मेकर्स का पूरे महीने एक अच्छा खासा लाइनअप है। सिकंदर से शुरू हुआ मनोरंजन का डोज सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के साथ लगातार चल रहा है। ये महीना अपने अंत पर आ गया है और मई का महीना शुरू होने वाला है।
ऐसे में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मनोरंजन का डोज डबल होने वाला है और ओटीटी से लेकर थिएटर तक फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है, तो इंतजार किस बात का है। चलिए फटाफट एक नजर डाल लीजिए इस पूरी लिस्ट पर, ताकि आपकी कोई फेवरेट मिस न हो जाए।
एंडर सीजन 2 (Andor season 2)
ढाई साल के इंतजार के बाद एंडर सीजन 2 रिलीज होने वाला है। 12 एपिसोड वाली इस सीरीज में डिएगो लूना अपने कैस्सियन एंडर, एड्रिया अर्जोना(बिक्स कलीन) के किरदार में नजर आएंगी। इस अमेरिकन साइंस फिक्शन ड्रामा का ये आखिरी सीजन है।
रिलीज डेट- 22 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - जियोहॉटस्टार (Jio Hotstar)
यह भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: ओटीटी पर आकर बदलेगा सिकंदर का मुकद्दर, इस तारीख को होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
अ ट्रेजेडी फोरटोल्ड: फ्लाइट (A Tragedy Foretold: Flight 3054)
इस तीन पार्ट की डॉक्यूमेंट सीरीज में लैटिन अमेरिका की सबसे घातक हवाई दुर्घटना के पीछे की अनकही कहानियों के बारे में और मानव नुकसान के बारे में लोगों को पता चलेगा।
रिलीज डेट- 23 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स (Netflix)
कार्लोस अल्काराज: माय वे (Carlos Alcaraz: My Way)
ये सीरीज टेनिस के महान खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज की 2024 सीजन के दौरान उनकी कोर्ट के अंदर और बाहर की जिंदगी को दर्शाती सीरीज है। ये एथलिट्स के नजरिए से सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक हैं।
रिलीज डेट- 23 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स (Netflix)
वीरा-धीरा सूरन पार्ट 2 (Veera Dheera Sooran Part 2)
चियान विक्रम, एस.जे. सूर्या की फिल्म 'वीरा-धीरा सूरन पार्ट 2 भी ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह एक तमिल फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे स्टोर ओनर की है, जो एक अच्छा पति और पिता है। हालांकि, वह एक बड़े क्राइम नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
रिलीज डेट- 24 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
एल 2: एम्पुरान ( L2: Empuraan )
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' के साथ रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान थिएटर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
रिलीज डेट- 24 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- जियोहॉटस्टार (Jio Hotstar)
ज्वेल थीफ: द हाइएस्ट बिगिन्स (Jewel Thief- The Heist Begins)
एक लंबे समय के बाद फाइनली इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सैफ अली खान की ज्वेल थीफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। एक 'रेडसन' के पीछे कई चोरों की कहानी है 'ज्वेल थीफ'। फिल्म में सैफ के साथ-साथ जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
ग्राउंड जीरो (Groun Zero)
'सीरियल किसर' की छवि को मिटाकर अब इमरान हाशमी पहली बार बड़े पर्दे पर एक फौजी का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे। तेजस प्रभा विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक BSF जवान की है। मूवी में उनके अलावा साई ताम्हनकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी जैसे सितारे नजर आएंगे।
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- थिएटर
अंदाज अपना-अपना री-रिलीज (Andaaz Apna-Apna)
1994 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। 38 साल के बाद एक बार फिर से सलमान खान-आमिर खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - थिएटर
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 33 मिनट की रहस्यमयी क्राइम थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित, OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये साउथ मूवी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।