2 घंटे 33 मिनट की रहस्यमयी क्राइम थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित, OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये साउथ मूवी
OTT Mystery Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज देखना फैंस को काफी पसंद आता है। इस आधार पर आज हम आपके लिए साउथ सिनेमा की एक मिस्ट्री थ्रिलर की जानकारी लेकर आए हैं जिसे आईएमडीबी की तरफ से पॉजिटिव रेटिंग मिली है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतरीन मूवी में से एक मानी जाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों के बाद ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखना ऑडियंस को काफी पसंद आता है। लेकिन सेलेक्टेड जॉनर के आधार पर फैंस ऑनलाइन फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। जिसमें मिस्ट्री थ्रिलर लीक की फिल्में हमेशा से चर्चा का विषय बनी हैं और इसमें जब क्राइम का तड़का लग जाए तो मूवी और भी अधिक खास बन जाती है।
आज इस लेख में हम आपको 2 घंटे 33 मिनट की उस साउथ मूवी (Mystery Movie OTT) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सस्पेंस से भरपूर कहानी के आपके दिमाग के सारे गणित फेल हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है।
मिस्ट्री थ्रिलर में टॉप पर ये साउथ मूवी
फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि सूबे में एक पुलिस ऑफिसर होता है, जिसको उसका स्टाफ कुछ खास पसंद नहीं करता है। इसके अलावा उसके गांव के लोग भी उसको एक पुलिस अधिकारी के तौर पर सम्मान नहीं देते हैं और समय-समय पर उसका अपमान करते हैं। इसका बदला लेने के लिए वह पुलिसा वाला एक प्लान बनाता है और उसके बाद कहानी में रहस्यमयी मोड़ आता है, जो सबको हैरान कर देता है।
ये भी पढ़ें- हनुमान चालीसा साथ में रखकर OTT पर देखें ये हॉरर थ्रिलर सीरीज, 7 एपिसोड में दिखता है दहशत का खौफनाक मंजर
फोटो क्रेडिट- एक्स
इतने जानकारी के बाद आपको समझ आ जाएगा कि यहां मलयालम क्राइम थ्रिलर कूमन (Kooman) की बात हो रही है। दृश्मय जैसी शानदार सस्पेंस थ्रिलर बनाने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ की इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और ये सफल रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
2022 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद इसे फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। साउथ सुपरस्टार आसिफ अली के अलावा आपको कूमन में हना रेजी कोशी, जाफर इड्डुकी और मेघनाथन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 14 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
आईएमडीबी की तरफ से कूमन को 7.3/10 की बेहतरीन रेटिंग मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी कूमन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। आसिफ अली स्टारर ये फिल्म आपको एक पल के लिए बोर नहीं करेगी और एक नए एंटरटेनमेंट का फुल ऑन अनुभव देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।