Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान चालीसा साथ में रखकर OTT पर देखें ये हॉरर थ्रिलर सीरीज, 7 एपिसोड में दिखता है दहशत का खौफनाक मंजर

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:46 PM (IST)

    OTT Horror Thriller हॉरर थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज हमेशा से सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। इस लीक के एंटरटेनमेंट को देखना फैंस को पसंद भी आता है। आज हम आपको एक ऐसी हॉरर थ्रिलर इंडियन वेब सीरीज के बारे बताने जा रहे हैं जिसे देखने के लिए आपको हनुमान चालीसा पास में रखने की जरूर पड़ सकती है।

    Hero Image
    ओटीटी की पॉपुलर हॉरर थ्रिलर सीरीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर हाल ही में हॉरर वेब सीरीज खौफ (Khauf) को रिलीज किया गया है। रजत कपूर स्टारर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग के बाद से भूतिया सीरीज की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में आज हम आपको ओटीटी की एक मस्ट वॉच हॉरर थ्रिलर (Most Horror Thriller) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके 7 एपिसोड में कूट-कूटकर सस्पेंस और डर भरा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज को अकेले देखने पर आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    स्कूल के छोटे बच्चे में भूत का साया

    जिस हॉरर वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसकी कहानी बेहद डरावनी है। सीरीज में दिखाया गया है कि एक हॉस्टल के छोटे बच्चे के अंदर भूत का साया रहता है। जिसकी अजीबोगरीब हरकतें देखकर स्कूल प्रशासन परेशान हो जाता है। धीरे-धीरे हॉस्टल में शैतान अपना तांडव शुरू कर देता है और एक-एक कर के वहां हत्याएं होने लगती हैं। 

    ये भी पढे़ं- Khauf Review: हॉस्टल की दीवारों के पीछे का ‘खौफ’ दहला देगा दिल! चुम दरांग की सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    अब वह भूत बच्चे के अंदर क्या कर रहा है और क्यों वो लोगों को मौत के घाट उतारता है। उसको जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद वेब सीरीज अधूरा (Adhura) को देखना पड़ेगा। 2023 में रिलीज होने वाली 7 एपिसोड की ये सीरीज अपने आप में बेहद खास है। अन्य हॉरर थ्रिलर के तुलना में अधूरा का रोमांच काफी अलग है। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    इशाक सिंह और रशिका दुग्गल स्टारर अधूरा सीजन 1 को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से इंडिया की सबसे बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज में से एक माना जाता है। अगर ये लेख पढ़ने के बाद आपके अंदर भी अधूरा देखनी की दिलचस्पी जाग उठी है तो आप इसे अभी स्ट्रीम कर सकते हैं। 

    आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग

    किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के लिए उसकी आईएमडीबी रेटिंग बेहद मायने रखती है। प्राइम वीडियो की इस डरावनी सीरीज को भी आईएमडीबी की तरफ से 6.6/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली। इससे अब ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अधूरा वाकई एक शानदार थ्रिलर है, अगर आप भी हॉरर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो अधूरा का नाम अपनी बिंग बॉच लिस्ट में शामिल रख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 8 एपिसोड में मिलता हॉरर और सस्पेंस का डबलडोज, OTT पर मस्ट वॉच निकली साउथ की ये वेब सीरीज