कुरीतियों को कुरेदती फिल्म, शूटिंग के वक्त मचा था हंगामा, Must Watch है IMDb पर 7.7 रेटिंग पाने वाली मूवी
इन दिनों प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले (Phule) को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले छावा को लेकर भी विवाद हुआ था और कई बार फिल्में विवाद के चलते चर्चा में आ चुकी हैं। मगर 2020 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका शूटिंग ही सिर दर्द बन गया था। आज वो मोस्ट पॉपुलर मूवीज में से एक है जिसे Oscar में भी जगह मिली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो सिनेमा समाज का आईना होता है, लेकिन जब आईना दिखाने जाओ तो उसी समाज की भावनाएं आहत होने लगती हैं। कभी विवाद जात-पात को लेकर पनपने लगता है तो कभी धर्म को लेकर। भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में आईं जिनकी रिलीज पर खूब बवाल मचा। एक फिल्म 20 साल पहले भी आई थी जिसमें चाइल्ड मैरिज, मिसोजिनी और विधवाओं की दुर्गति को करीब से दिखाया गया था।
यह फिल्म थी 20 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर वाटर (Water) की। फिल्म की कहानी 1940 के दौर में सेट में थी जिसमें दिखाया गया था कि उस दौर में भारतीय विधवा महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता था। इसी फिल्म में चाइल्ड मैरिज समेत कई समस्याओं को उजागर किया गया। फिल्म तो रिलीज हुई, हिट भी रही और क्रिटिक्स ने खूब सराहा भी। मगर फिल्म जब तक सिनेमाघरों में पहुंची नहीं, तब तक विवादों में घिरी रही।
प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था सेट
आलम यह था कि वाटर मूवी की शूटिंग का सेट भी जला दिया गया था। दरअसल, फिल्म की शूटिंग वाराणसी में होने वाली थी। फायर मूवी (दो लेस्बियन पर आधारित) को लेकर पहले से ही विवादों में घिरीं दीपा मेहता की अगली फिल्म वाटर की शूटिंग का पता चला तो कुछ लोग प्रदर्शन करने लगे। वाराणसी के घाट में शूटिंग की परमीशन मिलने में भी दिक्कत हुई। कहा जाता है कि 2000 प्रदर्शनकारियों ने घाट पर बने फिल्म सेट को जलाकर राख कर दिया था।
यह भी पढ़ें- 1 सेकंड भी नहीं झपका पाएंगे पलक, मिस्ट्री थ्रिलर का क्लाइमेक्स देख छूटने लग जाएंगे पसीने
Photo Credit - IMDb
विदेश में करनी पड़ी थी शूटिंग
दीपा मेहता के लिए भारत में वाटर की शूटिंग करना मुश्किल हो गया था। पहले शबाना आजमी, नंदिता दास और अक्षय कुमार के साथ 2000 में फिल्म की शूटिंग होनी थी, लेकिन तीन साल तक कुछ भी काम नहीं हो पाया। तीन साल बाद यानी 2003 में दीपा ने वाटर फिल्म का नाम रिवर मून रखकर श्रीलंका में इसकी शूटिंग की। फिल्म में सीमा बिस्वास, लीजा रे, जॉन अब्राहम, वहीदा रहमान जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।
Photo Credit - X
ऑस्कर में गई थी वाटर मूवी
दीपा मेहता द्वारा लिखी और निर्देशित वाटर मूवी जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे अच्छा कलेक्शन भी मिला और क्रिटिक्स की तरफ से बहुत सराहना। IMDb की तरफ से इसे 7.7 रेटिंग मिली है। इसे कनाडा की तरफ से एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए सब्मिट किया गया था। यह फिल्म नॉमिनेट तो हुई लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत पाई। अगर आप इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।