Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 सेकंड भी नहीं झपका पाएंगे पलक, मिस्ट्री थ्रिलर का क्लाइमेक्स देख छूटने लग जाएंगे पसीने

    आपने कई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखी होंगे लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुरू से आखिर तक इतना मिस्ट्री क्रिएट करती है कि आपका दिमाग घूम जाएगी। मात्र 14 मिनट की फिल्म में आप एक-एक सीन से इस कदर जुड़ जाएंगे कि आपको पलक झपकाने का भी मौका नहीं मिलेगा। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    राधिका आप्टे की फिल्म सस्पेंस में है सबकी बाप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराणों में आपने अहिल्या के बारे में जरूर सुना होगा। विश्व सुंदरी अहिल्या की शादी गौतम ऋषि से हुई थी। कहा जाता है कि एक बार इंद्र गौतम का भेष बदलकर अहिल्या के पास गए थे और यह देखकर गौतम ऋषि ने आगबबूला होकर अपनी पत्नी को पत्थर बनने का श्राप दिया था। रामायण में भी अहिल्या का जिक्र किया जाता है जिन्हें भगवान राम ने श्राप से मुक्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको अहिल्या के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि उनसे प्रेरित एक फिल्म बनाई गई थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। मगर फिल्म का क्लाईमेक्स बिल्कुल अलग था। इसे मॉडर्न जमाने के हिसाब से बनाया गया था। हालांकि, किरदार के नाम बिल्कुल सेम थे। यह फिल्म थी 2015 में रिलीज हुई अहल्या (Ahalya)।

    रामायण से प्रेरित है कहानी

    अहल्या का निर्देशन कहानी और बदला बनाने वाले डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने किया था। लीड रोल में राधिका आप्टे (Radhika Apte), सौमित्र चटर्जी और टोटा रॉय चौधरी ने निभाया था। यह फिल्म रामायण से प्रेरित थी लेकिन कहानी को मॉडर्न जमाने में बदलने के साथ-साथ आखिरी के सीन को एकदम पलट दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- 2 घंटे 7 मिनट की ये Horror Movie बिल्कुल भी न देखें अकेले, 2 मिनट का वीडियो देख थिएटर्स से भाग गए थे लोग!

    Ahalya short film

    Photo Credit - YouTube

    कहानी खड़ी करती है रोंगटे

    फिल्म की कहानी शुरू होती है इंद्र (टोटा) नाम के पुलिस ऑफिसर से जो एक बूढ़े आर्टिस्ट गौतम (सौमित्र) के घर अर्जुन नाम के एक लापता शख्स के मामले में जांच करने के लिए आता है। दरवाजा गौतम की यंग और खूबसूरत वाइफ अहल्या (राधिका आप्टे) खोलती है जिसे वह उसकी बेटी समझ लेता है। वह अहल्या की खूबसूरती में खो जाता है। जब वह गौतम से मिलने के लिए घर में जाता है, तब उसे मंटलपीस पर कुछ डॉल्स दिखाई देते हैं जिनमें से एक अर्जुन जैसे दिखने वाले का होता है।

    Ahalya

    Photo Credit - YouTube

    फिर गौतम इंद्र को बताता है कि कांच के डिब्बे में रखे एक पत्थर में कुछ जादुई गुण है जो कोई भी उसे छूता है, वो जो चाहे बन जाता है। फिर इंद्र गौतम का रूप धारण कर लेता है और फिर वह भी एक डॉल बन जाता है। आखिरी का सीन सस्पेंस से भरा है। आखिर इंद्र क्यों डॉल बनता है और इसके पीछे किसका हाथ है, ये शॉर्ट फिल्म हर सीन में आपके होश उड़ाती है।

    कहां देख सकते हैं अहल्या मूवी?

    14 मिनट की अहल्या मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। ओटीटी के साथ-साथ यह फिल्म यूट्यूब (YouTube) पर भी मौजूद है, लेकिन बंगाली भाषा में। अगर आप इसे यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो यह इंग्लिश सबटाइटल्स में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IMDb पर कम रेटिंग, ज्यादा एंटरटेनमेंट! ओटीटी पर हिट है सलमान-गोविंदा की बेस्ट जोड़ी वाली ये फिल्म