मैटरनिटी फोटोशूट के चक्कर में Radhika Apte ने पार की सारी हदें, यूजर्स बोले- कहां जा रही है ये दुनिया
राधिका आप्टे का नाम उन एक्ट्रेसेज में शुमार है जो अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। बीते दिनों ही अभिनेत्री मां बनी हैं। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण की तरह ही राधिका आप्टे ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान की फोटोज शेयर की। उनकी इन फोटोज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का माथा ठनक गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2005 में शाहिद कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं राधिका आप्टे हाल ही में मां बनी हैं। 17 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2024 के इवेंट को अटेंड करने के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई थी।
चार दिन पहले ही 'विक्रम वेधा' एक्ट्रेस ने बेबी को काम के साथ ब्रेस्ट फीड करवाते हुए फोटो शेयर की, जिससे फैंस को ये जानकारी मिली कि राधिका मां बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब हाल ही में राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
राधिका आप्टे ने करवाया बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट
राधिका आप्टे ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन मैगजीन वोग के लिए अलग-अलग लुक में फोटोशूट करवाया था, जिनकी तस्वीरें उन्होंने मां बनने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां राधिका ने नेट ड्रेस पहनी हुई है, वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने ब्रालेस मैक्सी पहनी हुई है। एक अन्य फोटो में सिर्फ एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Radhika Apte की बुराई करना Ekta Kapoor पर पड़ा भारी, पुराना वीडियो देख चढ़ा फैंस का पारा
इन फोटोज को शेयर करते हुए वोग ने लिखा, "कुछ साल पहले तक चंद लोगों को ही पता था कि राधिका आप्टे शादीशुदा है। अब हाल ही में उन्होंने कम रिजर्व होना सीखा है।
Photo Credit- Instagram
मई में उन्होंने 12 साल के बाद अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। अक्टूबर में उन्होंने रेड कारपेट पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
Photo Credit- Instagram
राधिका आप्टे के फोटो शूट पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस फोटोशूट के अलावा राधिका ने कई कैजुअल तस्वीरें भी शेयर की। पहली फोटो में जहां एक्ट्रेस साइड पोज देकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, वहीं अन्य तस्वीरों में वह अलग-अलग बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को देखकर कुछ फैंस उन्हें गॉडसेस कह रहे हैं।
उनके लुक को खूबसूरत बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स का उनकी फोटो देख पारा चढ़ गया है और वह उसे नग्नपन की हद को क्रॉस करना कह रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
एक यूजर ने उन्हें ट्रोल फोटोशूट के लिए ट्रोल करते हुए लिखा, "यार हम सीरियल एड्स और फिल्म देखकर यहां आते हैं, ये सोचकर की इनको फॉलो करेंगे। फिर ये देखकर लगता है कि रियलिटी बहुत ही खराब है"।
Photo Credit- Instagram
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड में ये कौन सा नया ट्रेंड शुरू हो गया है। यही कारण है बॉलीवुड का बेड़ा गड़क होने का"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मदरहुड एक ब्लेसिंग है, कभी-कभी इसे इम्ब्रेस करने की जरूरत है, लेकिन ये बॉलीवुड स्टार्स हर चीज को वलगैरिटी क्यों बना देते हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।