2 घंटे 7 मिनट की ये Horror Movie बिल्कुल भी न देखें अकेले, 2 मिनट का वीडियो देख थिएटर्स से भाग गए थे लोग!
आज हम आपको एक ऐसी हॉरर मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अगर आप हॉरर मूवी के शौकीन हैं तो आपको 7 साल पहले थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म को जरूर देखनी चाहिए। यकीन मानिए यह हॉरर के मामले में यह मूवी हालिया रिलीज छोरी 2 (Chhorii 2) को भी टक्कर देती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची हॉरर मूवीज वो हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाए। आजकल हॉरर मूवीज तो बन रही हैं, लेकिन उनके साथ कॉमेडी भी हो रही है। मगर कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनके सीन इतने डरावने हैं कि शायद आप उसे अकेले बैठकर देखने में 10 बार सोचेंगे। चलिए आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं जो अब तक की सबसे डरावनी मूवीज की लिस्ट में शामिल है।
आज हम आपको जिस हॉरर मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं वो हाइएस्ट ग्रॉसिंग हॉरर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का नाम है हेरेडिटरी (Hereditary)। 2018 में रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म का निर्देशन एरी एस्टर ने किया था। यह 2018 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में से एक थी जिसने रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 87.8 मिलियन डॉलर (7 अरब 55 करोड़ 82 लाख रुपये) का बिजनेस किया था। इसे IMDb ने 7.3 रेटिंग दी थी।
ट्रेलर देख थिएटर्स से भाग गए थे दर्शक
पहले एरी एस्टर ने हेरेडिटरी ने तीन घंटे के रन टाइम के साथ बनाया था, लेकिन बाद में इसके कई सीन्स हटाए गए और 2 घंटे 7 मिनट की मूवी बनी। IMDb के मुताबिक, एक बार फैमिली फ्रेंडली फिल्म पीटर रैबिट सिनेमाघरों में चल रही थी, तभी फिल्म की शुरुआत में ही हेरेडिटरी का एक ट्रेलर गलती से चल गया, इसके बाद थिएटर्स में अफरा-तफरी मच गई थी। डर का माहौल इस कदर था कि पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर थिएटर्स से भाग गए थे। बाद में स्क्रीन्स बंद किए गए और सभी दर्शकों को कॉम्प्लीमेंटरी मूवी पास माफी के रूप में दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पर्दे पर फ्लॉप, टीवी पर हिट... 90s की ये Horror Movie देख भूल जाएंगे भूत-भूतनी, बच्चों में था 'खिलौने' का खौफ
Photo Credit - IMDb
क्या है हेरेडिटरी की कहानी?
फिल्म की कहानी एक बूढ़ी औरत से शुरू होती है जिसके मरने के बाद उसके घर में अजीबोंगरीब चीजें होने लगती हैं। उसकी बेटी अपनी मां से बात करन के लिए एक औरत के पास जाती है और चीजें बद से बद्तर होने लगती है। बाद में उसे अपनी मां के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है जो उसके रोंगटे खड़े कर देता है। फिल्म के सीन इतने खतरनाक हैं कि आप अकेले बैठकर तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं।
Photo Credit - IMDb
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं हेरेडिटरी?
हेरेडिटरी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप इसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं। मगर प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर यह भारतीय ऑडियंस के लिए मौजूद नहीं है। प्राइम वीडियो पर इसे परचेज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।