Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर फ्लॉप, टीवी पर हिट... 90s की ये Horror Movie देख भूल जाएंगे भूत-भूतनी, बच्चों में था 'खिलौने' का खौफ

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:00 PM (IST)

    Old Horror Movie आने वाले समय में कई हॉरर मूवीज आने वाली हैं और बीते साल भी कुछ हॉरर मूवीज ने खूब कमाल किया था। मगर भूत वैम्पायर और भूतनी के आगे एक खिलौने ने इतनी जबरदस्त दहशत फैलाई थी कि 90 के दशक के बच्चे शायद ही इसे भूल सकते हैं। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    इस हॉरर मूवी ने 90 दशक में फैलाई थी दहशत। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज की जेनरेशन से जब पूछा जाए कि सबसे डरावनी फिल्म के बारे में बताओ तो ज्यादातर लोग 'एनाबेल' (Annabelle) का नाम लेंगे। 'एनाबेल' जब रिलीज हुई थी, तब लोग खिलौना खरीदने से भी डरने लगे थे। मगर यह तो हॉलीवुड की बात हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में भी एक खिलौना था जिसने बच्चों क्या, बड़े लोगों के दिलों में भी डर पैदा कर दिया था। फिल्म का नाम नहीं बल्कि खिलौने के नाम से ही पूरी फिल्म जानी जाती थी।

    मराठी फिल्म की रीमेक थी खिलौना बना खलनायक

    हम जिस हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं वो 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'खिलौना बना खलनायक' है। 1995 में रिलीज हुई 'खिलौना बना खलनायक' सुपरहिट मराठी फिल्म 'झपाटलेला' (Zapatlela) की हिंदी रीमेक है जो हॉलीवुड मूवी 'चाइल्ड्स प्ले' (Child's Play 1988) से इंस्पायर थी।

    यह भी पढ़ें- 41 साल पहले आई थी भारत की पहली 3D फिल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ने बदल दिया था सिनेमा का अंदाज

    Khilona Bana Khalnayak

    Photo Credit - IMDb

    बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप था हिंदी वर्जन

    1993 में रिलीज हुई 'झपाटलेला' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन महेश कोठारे ने किया था जिन्होंने लीड रोल भी निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने उस साल 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद महेश कोठारे ने भारी डिमांड के बाद इसे हिंदी में डब कराया। मगर हिंदी भाषा में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाई पाई।

    Tatya Vinchu

    Photo Credit - IMDb

    मराठी सिनेमा की क्लासिक हॉरर फिल्म को हिंदी डब में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फायदा न मिला हो, लेकिन जब यह टीवी पर रिलीज हुई, तब इसने तबाही मचा दी थी। यह टीवी पर आते ही क्लासिक बन गई थी।

    Khilona Bana Khalnayak movie

    Photo Credit - X

    क्या थी खिलौना बना खलनायक की कहानी?

    'खिलौना बना खलनायक' की एक कहानी एक सीरियल किलर तातिया विच्छू की है जो तांत्रिक के जरिए मरने से पहले अपनी आत्मा एक खिलौने में कैद कर लेता है। फिल्म में खिलौने यानी तातिया विच्छू का का मंत्र 'ओम भट्ट स्वाहा' आज भी इस फिल्म के देखने वाले लोग शायद ही भूल सके होंगे।

    Tatya Vinchu Movie

    Photo Credit - X

    ओटीटी पर कहां देख सकते हैं खिलौना बना खलनायक?

    'खिलौना बना खलनायक' भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन इसे IMDb की तरफ से 7.7 रेटिंग मिली है। फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। यह YouTube पर भी मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- 90s के बच्चों का चहेता 'सुपरहीरो', कहानी इतनी तगड़ी कि IMDb ने भी दे डाली थी 8.6 की रेटिंग, आपने देखी है?