हॉरर फिल्म Thama में हुई बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, वैम्पायर बने Ayushmann Khurrana के साथ होगा तगड़ा मुकाबला
दिनेश विजन अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका फॉर्मेट पिछली फिल्मों की तरह ही होगा। वह अपनी फिल्म में एक बड़ा एंगल जोड़ रहे हैं जो स्त्री 2 में भी देखने को मिला था। फिल्म में एक हीरो की एंट्री हुई है जिसके साथ अभिनेता ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री, भेड़िया और मुंज्या के बाद निर्माता दिनेश विजन अपनी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा (Thama) अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ बना रहे है। आयुष्मान इस फिल्म में वैम्पायर की भूमिका में होंगे। दिनेश की योजना हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इन फिल्मों को न सिर्फ बढ़ाने की है, बल्कि उनकी पूरी कोशिश है कि यूनिवर्स की एक फिल्म की कड़ी दूसरी से जुड़ी रहे।
थामा के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। जिस तरह वरुण धवन स्टारर हॉरर-कॉमेडी भेड़िया मूवी में स्त्री की एंट्री हुई थी और स्त्री 2 में वरुण धवन कैमियो रोल में भेड़िया बनकर आए थे। वैसे ही थामा की भी दिनेश विजन अपनी पिछले हॉरर-कॉमेडी फिल्म के साथ कड़ी जोड़ने जा रहे हैं।
थामा का भेड़िया से मिलन होगा खास
थामा में जो किरदार दिनेश विजन की हॉरर यूनिवर्स की कड़ी जोड़ेगा, वो भेड़िया है। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म थामा में थामा और भेड़िया के टकराव का एक जबरदस्त सीन होगा। हाल ही में, मुंबई स्थित एक स्टूडियो में वरुण धवन और आयुष्मान ने अपने सीन की शूटिंग पूरी की है। मुंज्या फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बन रही थामा के इस सीन को भव्य बनाने के लिए कुछ इंटरनेशनल टैक्नीशियन की भी मदद ली गई है। यह सीन थामा के लिए महत्वपूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें- 'सोचा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा', छावा के बाद Jaat में विलेन बनेंगे विनीत कुमार सिंह
Photo Credit - Instagram
थामा की कहानी और स्टार कास्ट
दिनेश विजन ने पिछले साल अक्टूबर महीने में थामा की अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी होने के साथ-साथ रोमांटिक भी होगी। फिल्म की कहानी एक अधूरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी। आयुष्मान खुराना के अलावा लीड रोल में सिकंदर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Sikandar Actress Rashmika Mandanna) होंगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी मूवीज
थामा के अलावा दिनेश विजन अपने हॉरर और कॉमेडी यूनिवर्स में फिल्म के सीक्वल भी बनाएंगे। वह स्त्री 3 और भेड़िया 2 पर भी काम कर रहे हैं। मुंज्या का क्लाइमेक्स देख माना जा रहा है कि इसका भी सीक्वल आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।