Thama: 'स्त्री 2' के बाद 'थामा' मचाएगा खौफ का तांडव, दीवाली पर हुआ हॉरर से भरी खूनी प्रेम कहानी का एलान
Thama Horror Comedy दीवाली के खास मौके पर स्त्री 2 (Stree 2) के मेकर्स की तरफ से हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा का एलान कर दिया गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस के चेहरे खिल गए हैं। नई मूवी के साथ इसमें नई स्टार कास्ट भी नजर आने वाली है। आइए थामा के बारे में और भी डिटेल्स जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल देखा गया है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या और स्त्री 2 (Stree 2) का बॉक्स ऑफिस पर काफी दबदबा रहा है। खास बात ये रही है कि ये दोनों मूवीज मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं। अब निर्माता दिनेश विजान की अगुवाई में मैडॉक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा (Thama Movie) का एलान कर दिया गया है।
दीवाली के खास मौके पर स्त्री 2 मेकर्स की तरफ से थामा का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। जिसके देखने के बाद इस मूवी के लिए आपकी अनाउंसमेंट बढ़ जाएगी। आइए थामा के बारे में और भी बहुत कुछ जानते हैं।
थामा कौन-कौन आएगा नजर
छोटी दीवाली के अवसर पर मैडॉक फिल्म्स की तरफ से सोशल मीडिया पर थामा का मोशन पोस्टर शेयर किया है। जिसमें शुरुआत में एक रोमांटिक गाना बजता दिख रहा है। लेकिन थोड़ी देर के बाद स्क्रीन्स पूरी दहशत से भरती हुई दिख रही है और लार्ज फॉन्ट में थामा लिखा नजर आ रहा है। इस हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद इसकी स्टार कास्ट के राज से भी पर्दा उठ गया है।
ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Report: 73 दिनों तक कायम रहा 'स्त्री' का आतंक, 10 हफ्तों में छाप डाले टोटल इतने नोट
Dinesh Vijan’s Horror Comedy Universe needed a love story... unfortunately, it's a bloody one. 💘
Brace yourselves for #Thama - Diwali 2025! 💥 pic.twitter.com/p84NYxHtJN
— Maddockfilms (@MaddockFilms) October 30, 2024
जिसके आधार पर थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे उम्दा कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी ने इसका निर्माण किया है। जबकि मुंज्या जैसी सफल हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य सरपोदार ने इसका डायरेक्शन किया है।
थामा की घोषणा के बाद मोशन पोस्टर को देखकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब हो रहे हैं। मेकर्स की तरफ से थामा की रिलीज डेट भी रिवील की गई है।
कब रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी थामा
मोशन पोस्टर के साथ-साथ थामा के निर्माताओं ने एक साल पहले ही फिल्म रिलीज डेट को बुक कर लिया है।जिसके आधार पर दीवाली 2025 को ये हॉरर कॉमेडी मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। थामा के बारे में और थोड़ा करीब से जानने की कोशिश करे तो ऐसा माना जा रहा है कि यही वही फिल्म हो सकती है।
जो कुछ दिन पहले वैम्पायर ऑफ विजय नगर के नाम से सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। हालांकि, इस बात की पूरी गारंटी है कि हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के आधार पर मैडॉक फिल्म्स के तरकश में अभी काफी तीर बाकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।