'लोग बदल जाते हैं...' Diljit Dosanjh के साथ गुड्डू धनोआ ने सुनिधि चौहान पर भी कसा तंज, कहा- अब बात नहीं करती
अपनी पहली जॉब पहली सैलरी पहला प्यार पहली फिल्म और यहां तक कि डायरेक्टर भी इंसान हमेशा याद रखता है। ये वो चीजें हैं जिसके बारे में उसके लिए भूल जाना नामुमकिन सा है। हालांकि जब वो ऐसा करता है तो सामने वाले को बहुत दुख होता है। कुछ ऐसा ही हुआ डायरेक्टर गुड्डु धनोआ के साथ जिन्होंने दिलजीत पर तंज कसा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने शुरुआत किसी और के साथ की थी और आज काम किसी अन्य के साथ कर रहे हैं। लेकिन ऐसे में भले आप सफलता पाकर कहीं से कहीं पहुंच जाए अपने पहले डायरेक्टर, पहली फिल्म और साथ को जरूर याद रखना चाहिए। लेकिन इंसान जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वो पास्ट की चीजों को या तो भूल जाता है या याद ही नहीं करना चाहता।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि होता नजर आ रहा है। जी हां, दीवाना और सलाखें जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ (Guddu Dhanoa) ने ऐसा ही कुछ बयान दिया है। धनोआ ने दिलजीत दोसांझ को द लॉयन ऑफ पंजाब में अपना पहला ब्रेक दिया था। अब, जब दिलजीत एक ग्लोबल आइकन बन गए हैं, तो उनके पहले डायरेक्टर ने उन पर पहले तो कमेंट करने से इनकार किया लेकिन बाद में जो बोला वो ये इशारा कर रहा है कि उनके मन में थोड़ी निराशा जरूर है।
यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2025: अभिषेक बच्चन को पछाड़कर आगे निकले Diljit Dosanjh, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
सुनिधि चौहान पर भी किया कमेंट
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब गुड्डू से दिलजीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल को टाल दिया और यहां तक कह दिया कि मशहूर होने के बाद लोग बदल जाते हैं। धनोआ ने दावा किया कि सुनिधि चौहान, जो कभी उनके पैर छूती थीं, अब उनके फोन भी नहीं उठाती हैं। फ्राइडे टॉकीज के साथ एक इंटरव्यू में जब गुड्डू से दिलजीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "चलो पॉजिटिव लोगों, रियल लोगों,अच्छे लोगों के बारे में बात करते हैं।"
अब कॉल नहीं उठाती हैं सिंगर
इंटरव्यू में आगे उन्होंने बताया कि कैसे लोग शोहरत के साथ बदल जाते हैं। गुड्डू ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों बदल जाते हैं। मैं अपनी ज़िंदगी में कई तरह के लोगों से मिला हूं। मुझे आज भी याद है जब हम बिच्छू की शूटिंग कर रहे थे, मैंने 14-15 साल की सुनिधि को 'एक वारी तक ले' गाते हुए देखा और मैं दंग रह गया कि उसने फिल्म के लिए वह गाना गाया। उसने मेरे पैर छुए और मैंने उसे गले लगाया, लेकिन लोग बाद में यह सब भूल जाते हैं। मैंने कुछ दिन पहले उसे कॉल भी किया, लेकिन उसने कॉल उठाया और न ही कोई जवाब दिया।"
लेकिन धनोआ का मानना है कि इंडस्ट्री के सभी सितारे एक जैसे नहीं हैं। शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अक्षय कुमार और सनी देओल का उदाहरण देते हुए उन्होंने उन्हें अच्छे लोग बताया।
यह भी पढ़ें: Border 2 में Diljit Dosanjh बनेंगे IAF ऑफिसर, अमर सिंह चमकीला के बाद निभाएंगे एक और रियल कैरेक्टर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।