IMDb पर कम रेटिंग, ज्यादा एंटरटेनमेंट! ओटीटी पर हिट है सलमान-गोविंदा की बेस्ट जोड़ी वाली ये फिल्म
हिंदी सिनेमा में सलमान खान और गोविंदा दोनों अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स को इन दोनों स्टार्स को एक साथ फिल्म में देखने का मौका मिल चुका है। ओटीटी पर दोनों की एक बेस्ट कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की फिल्म का खूब पसंद किया जाता है। आईएमडीबी पर कम रेटिंग मिलने के बाद भी मूवी लोगों के दिलों पर राज करती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स की जुबां पर उनके कुछ पॉपुलर किरदार अक्सर रहते हैं। बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में गोविंदा का नाम शामिल है, जो कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की फिल्मों के किरदार को बखूबी निभाते हैं। उन्होंने बी टाउन के ज्यादातर लोकप्रिय कलाकारों के साथ काम किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।
सलमान खान जाने-माने अभिनेता हैं, जो अपने एक अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा के सथ सलमान की एक फिल्म का जिक्र अक्सर होता है। खास बात है कि इसे बेस्ट रोम-कॉमेडी फिल्म माना जाता है। साल 2007 की यह हिट मूवी ओटीटी पर आज भी राज करती है।
IMDb पर मिली कम रेटिंग
सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी को पार्टनर फिल्म (Partner Movie) में काफी पसंद किया गया। इसमें उनके अलावा, कटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आई थी। सलमान के किरदार का नाम प्रेम था, जिन्हें एक लव गुरु के रूप में दिखाया गया। वहीं, गोविंदा भास्कर के किरदार में हैं, जो प्रिया (कटरीना कैफ) की मोहब्बत पाने के लिए उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं और प्रेम से उसके लिए टिप्स लेते हैं। फिल्म के अंदर राजपाल यादव का किरदार भी काफी अहम है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- याद रहेंगे 40...मास्किंग के जरिए शूट होते थे डबल रोल वाले सीन, Hadh Kar Di Aapne के डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा
कॉमेडी के मामले में यह फिल्म आपको हंसाने के कई मौके देगी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान-गोविंदा की पार्टनर फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है। खैर, ओटीटी पर इस फिल्म की धूम देखने को मिली है। मनोरंजन के लिए लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
पार्टनर फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है?
आज के जमाने में हर कोई एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर समय गुजारना पसंद करते हैं। इन दिनों सलमान खान अपनी हालिया रिलीज सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लगी तो उनकी संख्या भी काफी है, जिन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर भाईजान की एक्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं। खैर, सलमान की ज्यादातर पुरानी फिल्मों को सिनेमा लवर्स आज भी पसंद करते हैं।
Photo Credit- IMDb
अगर आप पार्टनर फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं, तो इसका लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सलमान की कई अन्य फिल्में भी मौजूद हैं, लेकिन गोविंदा के साथ उनकी इस मूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।