Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में काम पाने के लिए तरस रहा स्टार किड, मां बोली- 'बस माता रानी से दुआ कर रही हूं'

    गोविंदा की बेटी टीना ने 10 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन वो सफलत नहीं हो पाईं। टीना आहूजा ने 10 साल में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया। अब गोविंदा के बेट यशवर्धन भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बेटे की पहली फिल्म को लेकर एक अपडेट शेयर किया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    यशवर्धन कब करेंगे बॉलीवुड डेब्यू (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन सालों से अपने डेब्यू के इंतजार में हैं। एक्टर को अभी तक अपना ड्रीम रोल ऑफर नहीं हुआ है। वहीं एक्टर के डेब्यू के बारे में हाल ही में उनकी मां सुनीता आहूजा ने अपडेट दिया है। सुनीत ने बताया कि इस चैत्र नवरात्रि में वो माता रानी से उनकी शानदार सफलता की प्रार्थना कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता रानी से कर रही हूं दुआ - सुनीता

    गोविंदा की पत्नी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा,"मैं माता रानी से प्रार्थना कर रही हूं कि यश को खूब यश (प्रसिद्धि) मिले और वह दुनिया में अपनी पहचान बनाए।" उन्होंने कहा कि उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की है कि वह हमेशा उनके बेटे की रक्षा करें और उसकी देखभाल करें तथा कोई भी उस पर बुरी नजर न डाल पाए।

    (Photo Credit: Instagram)

    यह भी पढ़ें: Govinda ने किए महाकालेश्वर के दर्शन, नवरात्रि के खास मौके पर लिया महादेव का आशीर्वाद

    यशवर्धन ने छोड़ा नॉन वेज

    सुनीता ने आगे कहा,"उसे खूब नाम, शोहरत और दौलत मिले।" यशवर्धन ने चैत्र नवरात्रि कैसे मनाई, इसका खुलासा करते हुए सुनीता ने कहा कि आमतौर पर यश प्रोटीन की मात्रा बनाए रखने के लिए नॉन-वेज खाते हैं, लेकिन उन्होंने इस नवरात्रि में नॉन-वेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया है। बाद में उन्होंने कहा कि वह उपवास नहीं कर रहे हैं।

    कौन सी मूवी से डेब्यू करेंगे यशवर्धन?

    यशवर्धन को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता साई राजेश की अगली फिल्म के लिए चुना गया है। इस मच अवेटेड फिल्म से गोविंदा के बेटे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। वह इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ अपने पहले बी-टाउन प्रोजेक्ट में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

    साई राजेश को 'कलर फोटो', 'हृदय कलेयम' और 'बेबी' जैसी ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्मों में उनके काम का श्रेय दिया जाता है।

    (Photo Credit: Instagram)

    फाइनल नहीं हुई फीमेल लीड का नाम

    इस ड्रामा फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अभिनय में आने से पहले यशवर्धन ने 'ढिशूम', 'बागी' और सलमान खान की आने वाली फिल्म'किक 2' में एसिस्ट किया है। मधु मंटेना द्वारा अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स के सहयोग से निर्मित इस फिल्म के लिए निर्माताओं ने अभी तक फीमेल लीड का नाम फाइनल नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: 'Govinda सर कहां हैं?' पति का नाम सुनते ही सुनीता आहूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन, बेटे ने चुरा ली लाइमलाइट