Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे,' पति Govinda संग तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता आहूजा ने निकाली भड़ास

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:45 PM (IST)

    अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम लंबे समय से सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिनों में दोनों के तलाक की झूठी अफवाहें सामने आई थीं। जिसका खुद सुनीता ने खंडन किया था। अब गोविंदा की वाइफ ने उन लोगों के खिलाफ हल्ला बोला है जो उनकी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैला रहे हैं।

    Hero Image
    सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के दिग्गज कलाकार गोविंदा (Govinda) को भला कौन नहीं जानता। बीते समय में वह अपने एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खासतौर पर पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाह के चलते अभिनेता को लेकर सुर्खियां तेज रहीं। जिनका खंडन खुद सुनीता ने किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने उन लोगों पर भड़ास निकाली है, जो अब भी उनकी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैला रहे हैं। ऐसे आलोचकों को अब गोविंदा की वाइफ ने करारा दिया है। आइए जानते हैं कि सुनीता ने अपने ताजा बयान में क्या कहा है। 

    आलोचकों पर भड़कीं गोविंदा की पत्नी सुनीता

    गोविंदा और सुनीता आहूजा बी टाउन के पावरफुल कपल माने जाते हैं। करियर के पीक पर गोविंदा ने 1987 में सुनीता संग शादी रचा उनको अपना हमसफर चुना। तब से लेकर अब तक करीब 38 साल से ये दोनों शादीशुद जीवन का आनंद ले रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Karisma Kapoor को Govinda के अपोजिट इस फिल्म में मिला था अजीबो-गरीब रोल, 31 साल पहले हुई थी रिलीज

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    लेकिन गोविंदा के फैंस को उस वक्त झटका लगा था, जब फिल्मी गलियारे में इनके तलाक की अफवाह उड़ी थी।अब ऐसी अफवाह उड़ाने वालों को सुनीता आहूजा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एबीपी से बातचीत करते हुए उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की है और कहा है। 

    मेरी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। ये पॉजिटव है या नेगेटिव सिर्फ मुझे पता है। पॉजिटिव है मुझे अच्छे से मालूम हैं। ये लोग कुत्ते हैं तो भौंकेंगे ही।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से इस तरह की बातें न सुन लें तब तक आपको किसी भी तरह की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 

    इस तरह से गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर सुनीता आहूजा ने फुलस्टॉप लगा दिया है। बता दें कि गोविंदा और सुनीता एक साथ एक घर में नहीं रहते हैं। जिसका खुलासा खुद सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 

    गोविंदा ने भी किया था क्लियर 

    जब कुछ महीने पहले गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर खबरें सामने आई थीं तो गोविंदा के मैनेजर की तरफ से भी ये बयान आया था कि इस तरह की खबरें बेबुनियाद है और ऐसा कुछ भी नहीं है। एक्टर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं, उनके परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा है। 

    ये भी पढ़ें- 'हम अजनबी बन गए...' भांजी रागिनी खन्ना ने बताया क्यों आई Govinda और मामी सुनीता संग रिश्तों में दूरियां?