Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘षड्यंत्र के बाद मैं बदल गया…’ Govinda ने बॉलीवुड पर लगाया उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) इन दिनों पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर की पत्नी ने तलाक (Govinda Divorce Rumours) की अफवाहों का खंडन किया। एक्टर के फैंस उनकी फिल्मों को भी मिस कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने बॉलीवुड में उनके खिलाफ की गई साजिश को लेकर बात की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    गोविंदा ने बॉलीवुड के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा के फैंस लंबे समय से उनकी नई फिल्मों को मिस कर रहे हैं। एक्टर को कभी-कभी किसी रियलिटी शो या खास इवेंट में जरूर देखा जाता है, लेकिन बीते छह सालों के अंदर उनकी कोई बड़ी या मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज नहीं हुई है। फिल्मी दुनिया में एक्टर से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं। अब गोविंदा ने उनके खिलाफ की गई कुछ साजिशों का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलग होने की अफवाहें भी हाल ही में खूब चली थीं। हालांकि, एक्टर के वकील और उनकी पत्नी ने तलाक की जानकारी का खंडन किया। इस बीच अब गोविंदा ने एक्टर मुकेश खन्ना को उनेक यूट्यूबर चैनल भीष्म इंटरनेशनल के लिए इंटरव्यू दिया। गोविंदा ने दावा किया है कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश रची है।

    गोविंदा ने ठुकराई 100 करोड़ की फिल्म

    दरअसल, गोविंदा का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्हें लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनके पास काम नहीं है। खैर, अब गोविंदा ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब बताया जा रहा था कि उनके पास काम नहीं है, तब उन्होंने खुद एक 100 करोड़ की फिल्म को ठुकराया था।

    उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘मैंने पिल्म ठुकराने के बाद खुद को शीशे में देखा और अपने गाल पर थप्पड़ मारा कि इतनी बड़ी फिल्म क्यों ठुकरा दी। हालांकि, मैंने इस मामले में अपने दिल की सुनी, क्योंकि आपकी अपने प्रति ईमानदारी सबसे ज्यादा जरूरी होती है।’

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'कोई माई का लाल मुझे और...', Govinda से तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो वायरल

    बॉलीवुड ने रची एक्टर के खिलाफ साजिश

    गोविंदा ने राजनीतिक सफर के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। एक्टर ने कहा, ‘मुझे बदनाम करने का पूरा प्लान बनाया गया था। कुछ लोग मुझे इंडस्ट्री से निकालाना चाहते थे। जब मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा था, तो मेरी जान लेने की कोशिशें की गई थीं। मेरे घर के बाहर से लोग बंदूक के साथ पकड़े गए। मुझे खत्म करने के हर संभव तरीके अपनाए गए थे। इसके बाद मेरी सोच पूरी तरह बदल गई।’

    Photo Credit- Instagram

    गोविंदा के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार साल 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि,  एक्टर ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में खुलासा किया कि उनके पास तीन फिल्में हैं।

    ये भी पढ़ें- 'हम अजनबी बन गए...' भांजी रागिनी खन्ना ने बताया क्यों आई Govinda और मामी सुनीता संग रिश्तों में दूरियां?