Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई माई का लाल मुझे और...', Govinda से तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो वायरल

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 01:08 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) कुछ समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं। ऐसी खबर आई थी कि सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था। अब एक्टर की वाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता तलाक की अफवाहों पर बात करती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक की अफवाह पर दिया बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई, जब बी-टाउन के स्टार कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरें सुर्खियों में छा गईं। पिछले 37 साल से हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय करने के बाद अचानक उनके अलग होने की खबरों ने फैंस को दंग कर दिया। हालांकि, अब उनके बीच सुलह होने की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा के एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाह जैसे ही वायरल हुई, ऐसी खबर आई कि सुनीता आहूजा ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। गोविंदा के वकील ने दावा भी किया कि सुनीता आहूजा ने उन्हें 6 महीने पहले तलाक का नोटिस भेजा था और अब दोनों ने अपने रिश्ते को सुलझा लिया है। इस बीच सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    तलाक की अफवाह पर बोली थीं सुनीता

    गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। वीडियो में वह पति से अलग होने की अफवाहों को खारिज करती हुई नजर आईं। सुनीता ने वीडियो में कहा, "अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिकस जॉइन किया था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे तो अब जवान बेटी है हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं त इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।"

    सुनीता आहूजा ने सफाई देने के बाद पति गोविंदा से अलग होने की अफवाहों पर कहा था, "हमको मेरे को और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई माई का लाल हमें अलग कर दे तो सामने आकर दिखाए।"

    यह भी पढ़ें- Govinda का इन फिल्मों में दिखाया गया है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से किया था हैरान

    सुनीता ने अलग-अलग रहने पर कही थी ये बात

    सुनीता आहूजा का ये वीडियो कुछ महीने पुराना है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या दोनों अलग हो गए हैं। तब सुनीता ने यह बयान दिया था। हाल ही के दिनों में भी सुनीता कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़े खुलासे कर चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि वह अकेले अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं और अब खुद के लिए अपनी जिंदगी को जी रही हैं।

    यह भी पढ़ें- ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?