Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड एंजॉय करने के लिए ओटीटी पर देखें ये 5 दमदार सीरीज, मूड हो जाएगा फ्रेश

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:56 PM (IST)

    ओटीटी लवर्स नई सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन कुछ पॉपुलर पुरानी वेब सीरीज (Best Series on OTT) को भी फैंस अक्सर देखना पसंद करते हैं। वीकेंड के मौके पर मनोरंजन करने के लिए आप कुछ बेहतरीन सीरीज को देख सकते हैं। इन सीरीज की खास बात है कि ये आपको हंसने के अनेक मौके देती है।

    Hero Image
    ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीकेंड एंजॉय करने के लिए आज के समय में हर कोई ओटीटी पर समज गुजारता है। फिल्मों के लिए भी थिएटर्स जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। गर्मी के मौसम में बेहद कम लोग अपना मनोरंजन करने के लिए घर से बाहर सिनेमाघरों में जाना पसंद करते हैं। अगर आप घर बैठे बेहतरीन वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो पांच ऑलटाइम परफेक्ट सीरीज देखें। दरअसल, इन सीरीज को आप जितनी बार देखेंगे, उतना ज्यादा अच्छा लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत (Panchayat)

    फुलेरा नाम के गांव की एक साधारण कहानी को दिखाने वाली पंचायत को ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इसके बाद लोगों के इसके चौथे सीजन का इंतजार है। अगर आप कॉमेडी के लिए किसी सीरीज को देखना चाहते हैं, जिसमें अपशब्द का प्रयोग नहीं किया गया हो, तो पंचायत को देख सकते हैं।

    इस सीरीज के सभी सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर है। अगर आप चाहे, तो इसके तीनों सीजन या फिर कोई अपना पसंदीदा सीजन देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Khauf Review: हॉस्टल की दीवारों के पीछे का ‘खौफ’ दहला देगा दिल! चुम दरांग की सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

    गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel)

    कॉलेज लाइफ, दोस्ती, झगड़े और हंसी-मजाक से भरी यह सीरीज लड़कियों के जीवन की बेहतरीन कहानी को दिखाती है। ओटीटी लवर्स पहले भी इसे देख चुके होंगे, लेकिन अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखा है तो बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं। इस सीरीज की खास बात है कि यह लड़कियों के जीवन की चुनौतियों को भी उजागर करती है।

    टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers)

    टीवीएफ की हिट सीरीज पिचर्स को भी देखा जा सकता है। जिंदगी के तनाव को भुलाने के लिए आप इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इसमें स्टार्टअप की दुनिया में घुसे चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो इस तरह का काम करने वालों को प्रेरणा देने का काम करती है। शानदार स्क्रीनप्ले और जबरदस्त वन लाइनर्स से भरपूर यह सीरीज आपको हंसाने के कई मौके देगी।

    होस्टल डेज (Hostel Daze)

    इंजीनियरिंग होस्टल की मस्ती, झगड़े और दोस्ती को दिखाने वाली सीरीज होस्टल डेज है। सीरीज की कहानी मजेदार पंच से भरी हुई है। कॉलेज की यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो इस सीरीज को आज ही देख लें। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare) 

    कॉमेडियन जाकिर खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ओटीटी की एक हिट सीरीज में भी वह नजर आ चुके हैं, जिसमें उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला है। यह एक आम लड़के की कहानी है, जो हर काम में अपने विधायक चाचा का नाम लेकर आता है। ओटीटी लवर्स के बीच इस सीरीज की चर्चा अक्सर चलती है। खासकर जाकिर के फैंस तो इसे बार-बार देखते रहते हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

    ये भी पढ़ें- 'बेटा दुआ करना..', एजाज खान से शाहरुख ने ऐसा क्‍यों कहा?

    comedy show banner
    comedy show banner