Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट से हिलने नहीं देगी 2 घंटे की ये मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर, OTT पर यहां देखें 7.5 IMDb रेटिंग वाली फिल्म

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:25 PM (IST)

    OTT Mystery Thriller ओटीटी पर अलग-अलग जॉनर की कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज मौजूद हैं जिनको देखना ऑडियंस पसंद करती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी 2 घंटे की कहानी आपको अलग रोमांच देगी। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के माध्यम से आज की डेट में सिनेप्रेमियों को अलग-अलग जॉनर के रोमांच से भरपूर थ्रिलर देखने को आसानी से मिल जाते हैं। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर उनमें एक एक ऐसा जॉनर है, जिस पर बेस्ड मूवीज और सीरीज को फैंस ज्यादा देखना पसंद करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के इस लेख में हम आपको हिंदी सिनेमा की उस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच मानी जाती है। खास बात ये है कि इंटनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से इसे पॉजिटिव रेटिंग मिली हुई है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 

    ओटीटी की मस्ट वॉच मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर

    फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि एक रईस बाप पर उसकी बेटी के कत्ल का इल्जाम लगता है, जिसके लिए उसको जेल की सजा होती है। एक सीबीआई ऑफिसर को इस केस को सुलझाने का काम मिलता है, जो मामले की तह तक जाता है। लेकिन जितनी आसान मूवी की कहानी आपको पढ़ने में लग रही है, असल में ऐसा है नहीं।

    ये भी पढ़ें- 1 घंटे 15 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर खोल देगी दिमाग के ताले, OTT की इस मूवी को मिली 6.2 IMDb रेटिंग

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    बल्कि ये मूवी सस्पेंस से भरपूर है, जो 2 घंटे तक सीट से हिलने का मौका नहीं देगी। फिल्म का नाम रहस्य है, जो साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। निर्देशक मनीष गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी ने उस वक्त क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स हासिल किया था।

    रहस्य में आपको केके मेनन, तिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी और बेबी साक्षी महाजन जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे। असल में रहस्य की कहानी नोएडा में हुए आरुषि हेमराज हत्याकांड से प्रेरित है। जिसे निर्देशक ने बखूबी वास्तिवकता की पृष्टभूमि पर खरा उतारने की कोशिश की है। 

    ओटीटी कहां देखें रहस्य

    मर्डर मिस्ट्री के तौर पर केके मेनन स्टारर रहस्य ओटीटी की मस्ट वॉच मूवीज की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म को आप फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर बढ़ी आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी तो अब आपका इसका आनंद ले उठा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- ये Horror फिल्म देखने के बाद आवाज करने से भी लगेगा डर, इस OTT पर मौजूद है रूह कंपाने वाली कहानी