Kashmir में आतंकी साये की खुफिया डिटेल्स देती है 2 घंटे 40 मिनट की ये फिल्म, इस OTT प्लेटफार्म पर मौजूद
Kashmir Terrorist Attack Movie धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर एक बार फिर से आतंकी गतविधियों के चलते दहल उठा है। पहलगाम (Pahalgam) में कल दोपहर आतंकवादियों ने करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच हम आपको एक हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो घाटी में आतंकी साये की इनसाइड डिटेल्स बताती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kashmir भारत का वह अभिन्न अंग है, जो हमेशा से चर्चा का विषय बना रहा है। सिनेमा जगत के लिए कश्मीर कr वादियां फिल्ममेकिंग के फेवरेट प्लेस मानी गई हैं। लेकिन इसका एक दूसरा पहलू आतंकवाद भी, जिसको लेकर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं। 22 अप्रैल को एक बार फिर से धरती का स्वर्ग दहल उठा है और पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में काफिरों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
घाटी में आतंकी साये की इनसाइड डिटेल्स के बारे में एक फिल्म बन चुकी है, जो फैंस और ऑडियंस को काफी पसंद आई। आइए जानते हैं कि वह कौन सी मूवी है और किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
कश्मीर का खौफनाक मंजर दिखाती है ये फिल्म
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। गुलमर्ग, सोनामर्ग और पहलगाम जैसे कई इलाके ऐसे हैं, जहां भारी तादाद में लोग घूमने जाते हैं और वादियों की खूसबसूरती का आनंद लेते हैं। लेकिन इन्हीं वादियों की आड़ में आतंकी भी छिपे होते हैं, जो मौका मिलते ही दशहत फैलाते हैं। इसकी जानकारी आपको शाहिद कपूर स्टारर फिल्म हैदर (Haider) में देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'सिर्फ मासूम ही शिकार....', पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खौला Jaat एक्टर Sunny Deol का खून
वैसे तो ये फिल्म एक परिवार की आपसी कलह पर बनी है। लेकिन इसके दूसरे पहलू में ये साफ दिखाया गया है कि कैसे कश्मीरी नौजवानों का ब्रेन वॉश करके उनके अंदर नफरत भरी जाती है और हाथ में कलम के जगह हथियार थमाए जाते हैं। आतंकवादी संगठनों को कैसे कश्मीर में कुछ गद्दारों की मदद से पनाह और फंडिंग मिलती है, वो सब हैदर दर्शाती है।
इसके साथ ही कश्मीर के वो कौन से इलाके हैं, जो एक समय पर आतंकी गतिविधियों के लिए प्रचलित थे। हालांकि, अब उन जगह अमन और चैन देखने को मिलता है। लेकिन पहलगाम अटैक ने एक बार फिर से कश्मीर की शांति को भंग कर दिया है। इन आतंकियों को रोकने के लिए सेना किस तरह से अभियान चलाती है उसकी झलक भी आपको हैदर में बखूबी देखने को मिलेगी।
ओटीटी पर कहां देखें हैदर
हैदर सुपरस्टार शाहिद कपूर के करियर की सबसे सफल मूवी में से एक मानी जाती है। निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में केके मेनन, इरफान खान और तब्बू जैसे कलाकारों में अहम भूमिका अदा की है। फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आप 2 घंटे 40 मिनट की इस मूवी को आसानी से देख सकते हैं। खास बात ये है कि इसे आईएमडीबी की तरफ से भी 8/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।