'रिलीज नहीं होने देंगे Fawad-Vaani की फिल्म', Pahalgam Terror Attack के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई जिससे आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक स्तब्ध हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abir Gulaal Boycott Controversy: कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग जोर पकड़ रही है।
फिल्म के विरोध में उठी आवाजें
फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन आतंकवादी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी है, और लोग पाकिस्तानी कलाकार की फिल्मों को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं।
Photo Credit- X
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फिल्म के विरोध में तीखे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "भारत में ऐसी फिल्मों को रिलीज ही नहीं होना चाहिए जिनमें पाकिस्तान से जुड़े कलाकार हों।” वहीं एक अन्य ने सवाल किया, “क्या हम अब भी इन कलाकारों को यहां प्रमोट करते रहेंगे?”
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Abir Gulaal Teaser Out: फवाद खान पर चढ़ा इश्क का बुखार, ट्रैफिक में गाड़ी रोककर बॉलीवुड हसीना के लिए गाया गाना
पहले भी उठ चुकी है बैन की मांग
यह पहला मौका नहीं है जब फवाद खान की किसी फिल्म का विरोध हुआ हो। 2016 में भी उरी हमले के बाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर भारी विवाद हुआ था। उस वक्त भी फवाद खान की मौजूदगी के चलते लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम पर अनौपचारिक रोक लग गई थी। अब, एक बार फिर ऐसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
अबीर गुलाल एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सीमा पार की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में वाणी कपूर के साथ फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं, जबकि फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग की है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या भविष्य होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।