1 घंटे 15 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर खोल देगी दिमाग के ताले, OTT की इस मूवी को मिली 6.2 IMDb रेटिंग
OTT Psychological Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांच से भरपूर सीरीज और मूवीज को लेकर हम लगातार आपको लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं। आज हम आपके लिए ओटीटी की एक ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी कहानी आपके दिमाग के ताले खोल देगी। खास बात ये है कि इसे आईएमडीबी की तरफ से भी पॉजिटिव रेटिंग मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर रोज हम आपको मनोरंजन के लिहाज से ओटीटी (OTT) के बेहतरीन कंटेंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कभी किसी हॉरर थ्रिलर के बारे में तो कभी सस्पेंस से भरपूर फिल्म या सीरीज को लेकर। लेकिन आज बात थोड़ा लीक से हटकर साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर को लेकर जिक्र किया जाएगा।
इस मामले में ओटीटी की एक ऐसी फिल्म का नाम शामिल होता है, जिसकी 1 घंटे 15 मिनट की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से इस फिल्म के 6.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि यह कौन सी मूवी है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
ओटीटी की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर
ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो 1996 में घटित हुई है। मूवी की कहानी में दिखाया गया है कि एक गरीब महिला जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती है। उसकी दो बच्चियां भी होती हैं। लेकिन स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह महिला अपनी बेटियों के साथ मिलकर सामूहिक तौर पर बच्चों को मौत के घाट उतारना शुरू कर देती है।
फोटो क्रेडिट- imdb
ये भी पढ़ें- Khauf से ज्यादा डरावने हैं Prime Video के ये 5 हॉरर थ्रिलर, देखकर रात को अकेला सोना हो जाएगा मुश्किल
बेटियों को जेल की सजा हो जाती है। लेकिन इसके पीछे की क्या वजह होती है, क्यों वह लेडी बच्चों को मारती है। उसको जानने के लिए आपको हिंदी फिल्म पोशम पा (Posham Pa) को देखना पड़ेगा। 2020 में रिलीज होने वाली इस मूवी में एक्ट्रेस माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी खन्ना जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है।
डायरेक्टर ओटीटी पर रिलीज होने वाली पोशम पा को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। सिर्फ इतना ही नहीं स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय की इस मूवी की खूब प्रशंसा हुई थी। यही कारण की साइकोलॉजिक और सीरियल किलर थ्रिलर के तौर पर पोशम पा का भी नाम लिया जाता है।
ओटीटी पर कहां देखें पोशम पा
इस लेख को पढ़ने के बाद आपके जहन में पोशम पा को देखने की रुचि जागी है तो आप इस फिल्म को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर घर बैठे स्ट्रीम कर सकते हैं। 5 साल पहले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरियल किलर मूवी को डायरेक्टर स्ट्रीम किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।