छुपे रुस्तम निकले TVF के ये 5 वेब शो, रेटिंग में 'पंचायत' को भी छोड़ा पीछे
द वायरल फीवर (TVF) ने कई बेहतरीन वेब सीरीज बनाई हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा जितेंद्र कुमार की पंचायत सीरीज (Panchayat Series) की होती है लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य पॉपुलर सीरीज है। खास बात है कि टीवीएफ की कुछ अन्य सीरीज को आईएमडीबी से 9 के पास रेटिंग मिली है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द वायरल फीवर (TVF) ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज बनाई है। इनमें से एक पंचायत भी है। ओटीटी लवर्स टीवीएफ की आगामी सीरीज का इंतजार करते हैं। खासकर हिट सीरीज के अपकमिंग पार्ट को लेकर बेसब्र रहते हैं। अरुणाभ कुमार टीवीएफ के फाउंडर है और खास बात है कि वह इसकी कई हिट सीरीज में अहम भूमिका भी निभा चुके हैं। आज बात उन टीवीएफ शो की कर रहे हैं, जिन्हें पंचायत जैसी हिट वेब सीरीज से भी ज्यादा पसंद किया गया है। हालांकि, उनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती है।
गुल्लक सीरीज
टीवीएफ की हिट सीरीज की लिस्ट में गुल्लक का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसके चार सीजन आ चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इसे आप देख सकते हैं। आईएमडीबी पर सीरीज को 9.1 की रेटिंग मिली है। इसकी कहानी एक परिवार के सदस्य और उनकी पड़ोसन के आसपास घूमती है। यह एक फैमिली सीरीज है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यही कारण है कि इसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
एस्पिरेंट्स वेब सीरीज
नवीन कस्तूरिया स्टारर एस्पिरेंट्स सीरीज को भी खूब पसंद किया गया है। इसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स की कहानी दिखाई गई है। एस्पिरेंट्स के दो सीजन आ चुके हैं और यह टीवीएफ की टॉप सीरीज में से एक हैं। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी ने इसे 10 में से 9.2 की रेटिंग दी है। इस पॉपुलर सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे
Photo Credit- IMDb
कोटा फैक्ट्री सीरीज
टीवीएफ की निर्मित कोटा फैक्ट्री भी काफी पॉपुलर है। इसमें स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया है, जो IIT में प्रवेश करने के लिए जमकर मेहनत करते हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि IIT में पहुंचने के बाद उनके साथ किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सीरीज मौजूद है और इसमें कॉमेडी और इमोशन का फुल डोज मिलेगा।
पिचर्स वेब सीरीज
टीवीएफ की हिट सीरीज की लिस्ट में पिचर्स का नाम जरूर शामिल किया जाता है। साल 2015 में इसका पहला सीजन आया था और इसके दूसरे पार्ट के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा, जो साल 2022 में आया। खैर, लोगों को इसके सभी सीजन पसंद आए हैं और आईएमडीबी से इसे 9.1 की रेटिंग मिली है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
Photo Credit- IMDb
परमानेंट रूममेट्स सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 परमानेंट रूममेट्स को देख सकते हैं। इसमें एक कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो शादी से पहले एक साथ रहने का फैसला लेते हैं। इस पॉपुलर वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और आईएमडीबी पर इसे 8.6 की रेटिंग दी गई है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।