OTT Detective Movies: अगर आपके अंदर भी छिपा है जासूस तो OTT पर बिल्कुल मिस ना करें ये डिटेक्टिव फिल्में
OTT Detective Movies जासूसी ऐसा विषय है जिसमें हर किसी की दिलचस्पी होती है। बचपन में अक्सर जासूसी का खेल लुभाता है लेकिन अगर आपके अंदर का जासूस जिंदा है तो ओटीटी पर ऐसे कंटेंट की कमी नहीं है जिनमें मुख्य किरदार सुरागों का पीछा करता करते हुए दिखाया गया है। हिंदी अंग्रेजी के साथ रीजनल भाषाओं में भी फिल्में उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बचपन में पजल गेम खेलना भला किसे पसंद नहीं था। आज भी कोई पजल देख लें तो उसे सुलझाने के पीछे तब तक पड़े रहते हैं, जब तक गुत्थी सुलझ न जाए।
आजकल ऐसा ही कुछ पहेली सुलझाने का मजा आपको डिटेक्टिव फिल्मों से मिल सकता है। कुछ चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट, जिनमें जासूसी आपको हिलने नहीं देगी। कई ऐसे मोड़ भी आएंगे, जब आप हैरान-परेशान होकर सोचेंगे कि ये आखिर हुआ कैसे? इनमें से अपनी पसंद की रोचक फिल्म के साथ अपने वीकेंड को सेट कर लें।
बॉबी जासूस
बॉबी जासूस में विद्या बालन का किरदार पहले छोटी-मोटी जासूसी करता है। फिर एक दिन अचानक उसे एक बड़े केस के लिए हायर किया जाता है। बस आगे की कहानी कुछ इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। आप इसी फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
जग्गा जासूस
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की यह फिल्म अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसका जिक्र अक्सर अंडररेटेड फिल्म की श्रेणी में आता है। कैसे एक गोद लिया बेटा अपने पिता को ढूंढने निकल पड़ता है, कुछ इसी विषय पर है यह कहानी। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन फिल्मों में से एक डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
दिबाकर बनर्जी निर्देशित यह फिल्म भले ही सफल नहीं हो सकी, लेकिन सुशांत के एक्टिंग में किसी तरह की कमी नहीं रही थी। कैसे एक केमिस्ट के गायब होने के पीछे साजिश होती है और कैसे ब्योमकेश बख्शी इस राज पर से पर्दा उठाता है, कुछ यही है कहानी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कहानी
विद्या बालन की कहानी बॉलीवुड की टॉप इनवेस्टिगेटिव फिल्मों में से एक रही है। कैसे एक पत्नी अपने पति को ढूंढते हुए लंदन से कोलकाता तक सफर करती है और इस दौरान उसे क्या-क्या मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, ये सब इस ‘कहानी’ में बखूबी देखने को मिल सकता है।
विद्या बालन की पॉवरपैक्ट एक्टिंग इस फिल्म की कहानी में चार चांद लगाती है। इसका क्लाइमैक्स आपको जरूर सरप्राइज दे सकता है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
एजेंट साई श्रीनिवास आत्रेय
यह एक डिटेक्टिव ‘एजेंट साई श्रीनिवास आत्रेय’ की कहानी है, जो नेल्लौर की एक डिटेक्टिव एजेंसी में काम करता है। आगे चलकर कैसे वो खुद ही फंस जाता है और कैसे एक केस से उसकी जिंदगी बदलती है, कुछ इसी विषय में है ये फिल्म। यह एक डिटेक्टिव मूवी होने के साथ-साथ कॉमेडी फिल्म भी है।
नवीन पोलिशेट्टी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म तेलुगु में बनी है और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह हिंदी में भी मौजूद है।
इन हिंदी फिल्मों के अलावा ग्लास अनियन नाइव्स आउट, एनोला होम्स और मर्ड मिस्ट्री भी बेहतरीन जासूसी फिल्में हैं। इन सभी के दो भाग आ चुके हैं और नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।