Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Pet Detective OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी-एक्शन का तड़का, कब और कहां देखें फिल्म?

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 07:07 PM (IST)

    The Pet Detective OTT Release Date: इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म द पेट डिटेक्टिव अब ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। पॉजिटिव रिव्यू के साथ दर्शकों को लुभाने वाली यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, जानिए यहां। 

    Hero Image

    द पेट डिटेक्टिव की ओटीटी रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक हालिया मलयालम फिल्म द पेट डिटेक्टिव (The Pet Detective) पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान किया गया है जिसके बाद दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम और रोमांटिक जॉनर की फिल्मों से थक गए हैं और कुछ मजेदार देखना चाहते हैं तो द पेट डिटेक्टिव बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह हल्के-फुल्के एक्शन और बेस्ट ह्यूमर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाली फिल्म है।

    थिएटर्स में रिलीज हुई थी द पेट डिटेक्टिव

    16 अक्टूबर 2025 को जब द पेट डिटेक्टिव सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। कलाकार ही नहीं, बल्कि फिल्म में दिखाए गए ह्यूमर, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग और डायरेक्शन की भी खूब तारीफ हुई थी। फिल्म का निर्देशन प्रनीश विजयन ने किया था, जबकि अहम भूमिकाओं में शराफुद्दीन, अनुपमा परमेश्वरन, विनय फोर्ट और विनायकन नजर आए।

    The Pet Detective

    बॉक्स ऑफिस पर द पेट डिटेक्टिव हिट या फ्लॉप?

    IMDb के मुताबिक, कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी द पेट डिटेक्टिव ने दुनियाभर में करीब 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, भारत में फिल्म का कलेक्शन 9.61 करोड़ रुपये के आसपास था। इस लिहाज से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

    यह भी पढ़ें- दो दोस्त, एक ख्वाब... Netflix पर Oscar जाने वाली इस हिंदी फिल्म का दबदबा, रेटिंग में भी निकली अव्वल

    ओटीटी पर कहां देखें द पेट डिटेक्टिव?

    सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद द पेट डिटेक्टिव अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 नवंबर से स्ट्रीम होगी। यह इस साल की बेस्ट रेटेड मूवी है, जिसे 8.5 IMDb रेटिंग मिली है।

     

    क्या है फिल्म की कहानी?

    इस मलयालम फिल्म की कहानी एक प्राइवेट जासूस की है जो एक गुम हुए पालतू जानवर का एक आसान सा केस लेता है लेकिन फिर एक उलझे हुए इंटरनेशनल क्रिमिनल प्लॉट में फंस जाता है। एक गुमनाम पेट का केस कैसे एक बड़ी प्रॉब्लम बन जाता है और डिटेक्टिव उससे कैसे बाहर निकलता है, कहानी इसी उतार-चढ़ाव के इर्द-गिर्द घूमती है। 

    यह भी पढ़ें- 8.3 IMDb रेटिंग वाली ये वेब सीरीज Delhi Crime 3 को दे रही है टक्कर, OTT पर मार ली बाजी