Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Great Indian Kapil Show: समय रैना के शो पर तंज कसते हुए कपिल शर्मा ने की सीजन 3 की अनाउंसमेंट?

    Updated: Sat, 24 May 2025 06:11 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो के तीसरे सीजन (The Great Indian Kapil Show 3) के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। कॉमेडियन ने शो में कुछ नया करने के लिए अपने साथी कलाकारों से सलाह मांगी। इस दौरान कीकू शारदा ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों को लगा यह समय रैना के शो पर तंज है।

    Hero Image
    द ग्रेट इंडिया कपिल शो के तीसरे सीजन की हुई अनाउंसमेंट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के जरिए सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। टीवी के बाद ओटीटी पर भी उनके कॉमेडी शो को दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो के दो सीजन आ चुके हैं और अब कपिल इसके तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से शो के अपकमिंग सीजन की चर्चा चल रही थी। हालांकि, अब उन्होंने खुद नए प्रोमो के साथ इस बात से पर्दा उठा दिया है कि शो कब शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सीजन का प्रोमो थोड़ा रोचक है। इसकी शुरुआत में दिखाया गया कि कपिल अपनी टीम को फोन करके नए सीजन के लिए बुलाते हैं। इसमें अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा शामिल हैं। कपिल अपनी टीम से कुछ नया और अच्छा करने का सुझाव मांगते हैं। खैर, चर्चा में कीकू शारदा का जवाब आ गया।

    कीकू शारदा ने ऐसा क्या कह दिया?

    कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि वह हर चीज की घोषणा अपने कॉमेडी के टैलेंट की बदौलत करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कपिल का शो सीजन 3 के साथ दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। खैर, प्रोमो में कुछ ऐसा सामने आया कि लोगों को लग रहा है कि कपिल ने इसके जरिए समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर निशाना साधा है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के बाद उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी करेंगी डेब्यू? ये पॉपुलर कॉमेडियन होगा हीरो

    कीकू से बातचीत करते हुए कपिल ने पूछा कि 'शो में आप कुछ बेतुका सा कर सकते हो।' इसके जवाब में कीकू शारदा कहते हैं, 'नहीं भाई आज के समय में कॉमेडी में कुछ उल्टा सीधा करने पर भागना पड़ता है। आपको पता है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं।'

    प्रोमो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

    बता दें कि कपिल शर्मा के शो के प्रोमो में किया गया यह मजाक इंडियाज गॉट लेटेंट पर एक तंज है। दरअसल, इसके एक एपिसोड में आपत्तिजनक सवाल पूछने की वजह से रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, समय रैना और आशीष चंचलानी को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। समय रैना को इस शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटाने भी पड़े थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    सोशल मीडिया यूजर्स कपिल शर्मा के शो के प्रोमो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कपिल भाई पहले से ज्यादा फिट हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन का रनिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इससे पता लगा कि कपिल शर्मा फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य ने प्रतिक्रिया दी कि 'वाह इंडियाज गॉट लेटेंट को रोस्ट किया जा रहा है।' एक यूजर ने लिखा, मुझे सुनील ग्रोवर के डॉक्टर गुलाटी के रूप में लौटने का इंतजार है।

    ये भी पढ़ें- Kis Kisko Pyaar Karoon 2: फिर एक नई लड़की के साथ दिखे Kapil Sharma, इतनी सारी दुल्हने देखकर चकराया फैंस का माथा