Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man Season 3: जल्द आने वाला है 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन, मनोज बाजपेयी ने कंफर्म की डेट

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 04:00 PM (IST)

    The Family Man Season 3 Release Date मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए खुशखबरी है अमेजन प्राइम की हिट सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। राज और डेके इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

    Hero Image
    The Family Man Season 3 Release Date

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man Season 3 Release Date: अमेजन प्राइम के सबसे हिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया है कि राज और डीके अपनी सबसे पॉपुलर सीरीज का आगाज कब से करने वाले हैं। पिछला सीजन साल 2021 में आया था, जो नेक्स्ट सीजन के लिए ढेरों सवाल छोड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आएगा 'द फैमिली मैन 3'

    श्रीकांत तिवारी का अब क्या होगा? वो रॉ में रहेंगे या फिर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए फिर से उसी बॉस की कंपनी ज्वाइन करेंगे? उनकी पत्नी सुचि और उनके खास दोस्त के बीच लोनावला में क्या हुआ था? डीके का क्या होगा ? इन सभी सवालों के जवाब लेकर फैमिली मैन का नया सीजन जल्द ही आप सबके बीच आने वाला है।

    इस महीने से शुरू होगी शूटिंग

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार मनोज बाजपेयी ने कंफर्म करते हुए कहा है कि, 'अमेजन को शूटिंग पहले शुरू करना पसंद होता। लेकिन दोनों निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके और मैं साल के अंत तक अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वे अगले साल की शुरुआत में 'द फैमिली मैन सीजन 3' के लिए तैयार होंगे।'

    अब क्या करेंगे श्रीकांत?

    फैमिली मैन के दोनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज के सेंटर में एक रॉ एजेंट है जो अपनी ड्यूटी और फैमिली के बीच तालमेल बैठाने में लगा रहता है। दूसरे सीजन में हमने देखा कि परिवार की खुशियों के लिए श्रीकांत तिवारी रॉ छोड़कर एक फर्म ज्वाइन कर लेता है। पर फिर भी उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही।

    ऐसी होगी 'द फैमिली मैन 3' की कहानी

    सीजन 2 के अंत में ही बता दिया गया था कि तीसरे सीजन की कहानी क्या होगी। देश को बर्बाद करने के लिए कुछ लोग लैब में डेवलप की हुई एक महामारी को फैलाने में लगे हुए हैं। अब श्रीकांत के टीम की जिम्मेदारी है इससे देश को बचाने की। खबर ये भी है कि इस बार कहानी में कई नए कलाकारों को लाया जाएगा, जैसे पिछली बार साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था। 

    ये भी पढ़ें

    Richa Chadha के गलवान ट्वीट पर अब के के मेनन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- देश और नागरिकों के लिए सेना के जवान...

    Fukrey 3 Boycott Trend: ऋचा चड्ढा को महंगा पड़ा 'गलवान' ट्वीट, अब 'फुकरे 3' भुगतेगी इसका खामियाजा?

    comedy show banner
    comedy show banner