Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tell Me Softly On OTT: ओटीटी पर दिखेगा अनोखा लव ट्रायंगल, कब और कहां स्ट्रीम होगी रोमांटिक फिल्म?

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 10:37 AM (IST)

    Tell Me Softly OTT Release: अगर आप भी लव ट्रायंगल वाला रोमांटिक थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी पर जल्द ही टेल मी सॉफ्टली नामक फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा, जो आपको रोमांच से भर देगी। 

    Hero Image

    ओटीटी पर कब आएगी टेल मी सॉफ्टली (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की लेटेस्ट रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। जिनमें हिंदी, साउथ और अंग्रेजी सिनेमा की फिल्मों और वेब सीरीज शामिल रहती हैं। इसी आधार पर आज हम आपको हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी टेल मी सॉफ्टली (Tell Me Softly) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी ओटीटी रिलीज का एलान हाल ही में मेकर्स की तरफ से किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑनलाइन टेल मी सॉफ्टली को कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा। 

    कब और कहां स्ट्रीम होगी टेल मी सॉफ्टली

    टेल मी सॉफ्टली के बारे में गौर किया जाए तो ये एक स्पैनिश फिल्म है, जिसका जॉनर रोमांटिक ड्रामा है। टेल मी सॉफ्टली मशहूर विदेशी लेखक मर्सिडीज रॉन की लोकप्रिय बुक सीरीज टेल मी ट्राइलॉजी के पहले भाग पर आधारित है, जिसमें लव ट्रायंगल की कहानी को दिखाया गया है। 

    tell me softly

    यह भी पढ़ें- The Pet Detective OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी-एक्शन का तड़का, कब और कहां देखें फिल्म?

    फिल्म की कहानी एक लड़की एक इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके जीवन में एक्स के वापस आने के बाद असली रोमांच शुरू होता है। टेल मी सॉफ्टली की ओटीटी रिलीज का जिक्र किया जाए तो इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 12 दिसंबर 2025 से आपको ये फिल्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिल जाएगी। 

    ott (1)

    टेल मी सॉफ्टली को अमेजन प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायलम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इन भारतीय भाषाओं में इस स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा का लुत्फ आसानी से उठाया जा सकेगा। बता दें कि टेल मी सॉफ्टली में फर्नांडो लिंडेज (Thiago), डिएगो विडाल्स (Taylor) और एलिसा फाल्को (Kami) जैसे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 

    टेल मी सॉफ्टली की रिलीज का सबको इंतजार

    जब से टेल मी सॉफ्टली की अनाउंसमेंट हुई है, तब से हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। अब ये कन्फर्म है कि ये मूवी सिनेमाघरों के बजाय आपको सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। ऐसे में 12 दिसंबर तक दर्शकों को इस लव ट्रायंगल ड्रामा को ऑनलाइन देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अगर आप भी लव ट्रायंगल वाला रोमांटिक थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो टेल मी सॉफ्टली आपके मनोरंजन के लिए एक दम परफेक्ट साबित हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- OTT पर रिलीज के लिए तैयार Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari, कब और कहां देखें वरुण-जाह्नवी की रोम-कॉम मूवी?