Sweet Kaaram Coffee Trailer: आउट हुआ 'स्वीट कारम कॉफी' का ट्रेलर, दिल जीत लेगी 3 महिलाओं के रोड ट्रिप की कहानी
Sweet Kaaram Coffee Trailer तमिल वेब सीरीज स्वीट कारम कॉफी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर आउट कर दिया गया है। दिल छू लेने वाले ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे तीन महिलाएं जिम्मेदारियों के बोझ से छुट्टी लेकर अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत ट्रिप पर निकल जाती हैं। लक्ष्मी मधु और शांति ने लीड रोल प्ले किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sweet Kaaram Coffee Trailer Out: तमिल वेब सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिलाओं पर बेस्ड इंस्पायरिंग सीरीज का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
आउट हुआ स्वीट कारम कॉफी का ट्रेलर
मधु शाह (Madhoo Shah) और लक्ष्मी स्टारर सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' का ट्रेलर पूरी वेब सीरीज की कहानी की एक खूबसूरत झलक दिखाती है। ये कहनी है एक ही परिवार में अलग-अलग पीढ़ियों की तीन महिलाओं की, जो अपनी जिम्मेदारियों से ब्रेक लेकर अपनी जिंदगी के सबसे सुंदर सफर पर निकलती हैं।
इस मजेदार रोड ट्रिप के जरिए उन्हें अपने वजूद को पहचानने में मदद मिलती है। ये कहानी पुरानी घिसी-पिटी परम्परा को छोड़ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इन एक्ट्रेसेस ने ओटीटी पर किया डेब्यू
दिग्गज अदाकारा लक्ष्मी इस सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन इस सीरीज से ओटीटी पर कदम रखना उनके लिए वाकई खास है। वहीं, एक्ट्रेस मधु शाह की भी ये पहली ओटीटी सीरीज है, जिसके लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। मधु कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें सुपरहिट मूवी 'फूल और कांटे' भी शामिल है।
तीन डायरेक्टर्स ने किया निर्देशन
सीरीज को तीन अलग-अलग डायरेक्टर्स ने निर्देशित किया है, जो बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुरामन हैं। तीनों ने मिलकर अलग-अलग एपिसोड का निर्देशन कर कहानी को तालमेल के साथ बहुत बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है। बिजॉय ने वेब शो के निर्देशन पर कहा-
"ऐसा पहली बार था, जब मैंने किसी शोरनर और दो अन्य डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। रेशमा (प्रोड्यूसर) बहुत समझदारी के साथ हम तीनों को एक साथ लाईं, ताकि हम अच्छे से 'स्वीट कारम कॉफी' के उनके विजन को अच्छे से पर्दे पर उतार सकें।"
कब रिलीज होगी स्वीट कारम कॉफी?
रेशमा घटाला की निर्मित वेब सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' प्राइम वीडियो पर 6 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। सीरीज में लीड रोल में लक्ष्मी, मधु शाह और शांति हैं। ये सीरीज तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।