Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मशहूर अभिनेत्री हैं जूही चावला की देवरानी, एक्ट्रेस ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया खास खुलासा

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 04:13 PM (IST)

    द कपिल शर्मा शो में पहुंचकर अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी खास बातें भी शेयर करते रहते हैं। जल्द ही इस शो में 90 के दशक की तीन मशहूर अभिनेत्रियां जूही चावला आयशा जुल्का और मधु शाह नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला, तस्वीर : sonytvofficial

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अक्सर बॉलीवुड के फिल्मी सितारे हिस्सा लेते रहते हैं। यह सितारे द कपिल शर्मा शो में पहुंचकर अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी खास बातें भी शेयर करते रहते हैं। जल्द ही इस शो में 90 के दशक की तीन मशहूर अभिनेत्रियां जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु शाह नजर आने वाले हैं। इस शो में पहुंचकर इन दोनों ने अपने करियर और जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु शाह कपिल शर्मा के शो में हिस्सा लेती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो में जूही चावला अभिनेत्री मधु शाह से जुड़े अपने खास रिश्ते का खुलासा भी करती हुई नजर आ रही है। यह बात दोनों अभिनेत्री के बहुत कम फैंस को पता होगी कि जूही चावला और मधु शाह में जेठानी और देवरानी का रिश्ता है।

    वीडियो प्रोमो में कपिल शर्मा जूही चावला से कहते हैं कि, 'मुझे अभी एक बात पता नहीं है कि आप और मधु जी आपस में रिश्तेदार हो।' कॉमेडियन की इस बात पर अभिनेत्री कहती हैं कि, 'हां यह मेरी देवरानी हैं।' इसके अलावा द कपिल शर्मा शो में जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु शाह ने अपने बारे में भी ढेर सारी बातें कीं। इसके अलावा हाल ही में जूही चावला ने पति जय मेहता के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    जूही चावला ने जय मेहता से 1996 में शादी कर ली है। जूही चावला ने यह भी कहा कि करीब 1 वर्षों तक जय डेट पर उन्हें ले जाने के लिए उनका पीछा करते रहे। जूही चावला से एक शो में पूछा गया कि उनकी जय मेहता के साथ लव स्टोरी के बारे में बताएं। तब वह शरमा गई। जूही को दो बच्चे हैं। बेटी का नाम जाह्नवी है। वहीं बेटे का नाम अर्जुन है। कॉमेडी शो में डॉक्टर संकेत भोसले ने जूही चावला से कहा कि उन्होंने पढ़ा है कि वह जय उन्हें 1 साल तक फ्लावर भेजते रहे। इसके बाद उन्होंने मिलने के लिए हामी भरी।

    जब जूही चावला से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया, तब वह शरमा गई। फराह खान भी इस अवसर पर मौजूद थी। जब जूही चावला शरमा गई, तब उन्होंने कहा, 'आप मुझे एंबैरेस्ड कर रहे हैं और वह दोनों से मुंह छुपाती नजर आई। जूही ने यह भी कहा, 'यह बहुत पुरानी बात है।' इसपर संकेत ने कहा, 'तो क्या हुआ, नए तरीके से बताओ। यह सही बात है। जय मेहता मुझे फूल और कार्ड 1 वर्ष तक भेजते रहें लेकिन बाद में मुझे पता चला कि यह कहां से आ रहे हैं। उनके पास फूलों की फैक्ट्री थी।'