Madhoo Shah: 53 साल की उम्र में 12 साल बाद अजय देवगन की ये एक्ट्रेस कर रही हैं कमबैक, साउथ का है फेमस नाम
इंडस्ट्री में मधु के नाम से फेमस एक्ट्रेस का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है। अभिनेत्री का जन्म 26 मार्च 1969 को हुआ था। फूल और कांटे के बाद मधु रातों-रात फेमस हो गई थीं। मधु को मनी रत्नम की फिल्म रोजा के लिए भी जाना जाता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Madhoo Shah: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मधु शाह 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। मधु लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं। एक बार फिर से मधु बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। 12 साल बाद मधु कमबैक कर रही हैं। उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी खुश हैं।
'फूल और कांटे' से मिली थी खास पहचान
मधु ने साल 1991 में 'फूल और कांटे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस मूवी में मधु के अपोजिट एक्टर अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में अजय और मधु की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस मूवी के बाद से ही मधु को इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली थी, लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद ही अभिनेत्री अचानक इंडस्ट्री से गुमनाम हो गई थीं।
इस फिल्म से कर रही हैं बॉलीवुड में कमबैक
मधु 12 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस फिल्म 'गेम ऑन' से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी। हाल ही में 'गेम ऑन' का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में अभिनेत्री काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं, फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं मधु
मधु शाह भले ही पर्दे से दूर रही, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं। वह अपनी पुरानी और नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 53 साल मधु का लुक पहले से काफी बदल गया है। वह अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हैं जाना-माना नाम
मधु हिंदी सिनेमा से भले ही 12 साल दूर रहीं, लेकिन उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम की कई फिल्मों में अपना काम जारी रखा। उन्होंने 'दिलजले', 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ', 'रावण राज', 'उड़ान', 'हथकड़ी', 'यशवंत' और 'पहचान' जैसी कई फिल्मों में काम किया। मधु की आखिरी फिल्म जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।