Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime Day OTT Releases: प्राइम वीडियो पर इन 12 वेब सीरीज और फिल्मों की मचेगी धूम, एड ऑन सब्सक्रिप्शन पर भी छूट

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 06:10 PM (IST)

    Prime Day OTT Releases अमेजन प्राइम वीडियो पर जुलाई में प्राइम डे मनाया जा रहा है। इसके तहत कुछ खास वेब सीरीज और फिल्मों को प्राइम डे स्पेशल्स के तहत चुना गया है। वहीं प्राइम वीडियो पर जो अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं उनके सब्सक्रिप्शन पर छूट दी जा रही है। अंग्रेजी हिंदी के साथ साउथ की भाषाओं में कंटेंट मौजूद रहेगा।

    Hero Image
    Amazon Prime Video Announces 12 Web Series and Films For Prime Day. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 और 16 जुलाई को प्राइम डे मनाया जा रहा है। इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक शोज और फिल्मों की व्यवस्था रहेगी, साथ ही एड-ऑन सब्सक्रिप्शन लेने पर ग्राहकों को छूट भी दी जाएगी। बुधवार को प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइम डे के लिए जो सीरीज और फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं, उनमें कुछ जून में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ जुलाई में आने वाली हैं। इनमें जी करदा, जैक रायन सीजन 4, पोन्नियिन सेल्वन 2 हिंदी में, कंधार, टीकू वेड्स शेरू और अधूरा शामिल हैं। इनकी पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही-

    जून रिलीज

    1. जी करदा

    भाषा- हिंदी

    रिलीज- 15 जून

    इस शो में तमन्ना भाटिया, सम्वेदना, आशिम गुलाटी, सुहेल नैयर, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, सिमोन सिंह ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। 

    2. कंधार

    भाषा- अंग्रेजी

    रिलीज डेट- 16 जून

    इस एक्शन स्पाइ थ्रिलर एक्शन फिल्म में जेरार्ड बटलर, अली फजल, नविड नेगाबन, ट्राविस फिमल ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

    3. अन्नी मांची सकुनामुले

    भाषा- तेलुगु

    रिलीज- 17 जून

    फिल्म में मालविका नायर और संतोष सोभन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। फिल्म हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी।

    4. टीकू वेड्स शेरू

    भाषा- हिंदी

    रिलीज- 23 जून

    इस रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने मुख्य किरदार निभाये हैं। 

    5. पोन्नियिन सेल्वन 2

    भाषा- हिंदी

    रिलीज- 23 जून

    मणि रत्नम निर्देशित इस हिस्टोरिकल फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और कार्थी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

    6. जैक रायन सीजन 4

    भाषा- अंग्रेजी

    रिलीज- 30 जून

    इस स्पाइ सीरीज का यह आखिरी सीजन है और दो भागों में आ रहा है। यह तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रहा है।

    7. वीरन

    भाषा- तमिल

    रिलीज- 30 जून

    जुलाई रिलीज

    8. 'बेबीलोन'

    भाषा- अंग्रेजी

    रिलीज- 5 जुलाई

    इस हॉलीवुड फिल्म में ब्रैड पिट, मारगॉट रॉबी और टॉबी मैग्वायर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    9. स्वीट करम कॉफ

    भाषा- तमिल

    रिलीज- 6 जुलाई

    10. अधूरा

    भाषा- हिंदी

    रिलीज- 7 जुलाई

    11. हॉस्टल डेज

    भाषा- तेलुगु

    रिलीज- 13 जुलाई

    12. द समर आई टर्न्ड प्रेटी

    भाषा- अंग्रेजी

    रिलीज- 14 जुलाई

    एड-ऑन सब्सक्रिप्शन पर छूट

    प्राइम वीडियो एप पर अपने कंटेंट के अलावा 18 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज को भी जगह दी गयी है, जहां उपलब्ध कंटेंट को देखने के लिए अतिरिक्त शुल्क देकर उस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जहां यह सारा कंटेंट मौजूद है।

    प्राइम वीडियो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, एड ऑन सब्सक्रिप्शन के लिए 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है। प्राइम वीडियो पर लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, इरोस नाऊ, स्ट्रिंग्रे ऑल गुड वाइब्स, क्यूरियोसिटी स्ट्रीम, एएमसी+, मनोरमा मैक्स, वीआर ओटीटी, होइचोइ, मूबी, डक्युवे, शॉर्ट्स टीवी, आइवंडर, एनिमैक्स प्लस जेम, माइ जेन टीवी, एकॉर्न टीवी, म्यूजियम टीवी और नामा फ्लिक्स शामिल हैं।