Sky Force OTT Release: आ गई स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज डेट, इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Sky Force OTT Release Date गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म स्काई फोर्स अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी। इस बीच मेकर्स की तरफ से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sky Force On OTT: सच्ची घटना से प्रेरित सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स इस साल की पहली हिट बॉलीवुड फिल्म रही। सिनेमाघरों में इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। अब रिलीज के करीब 2 महीने के बाद ये मूवी ओटीटी पर रिलीज के (Sky Force OTT Release) लिए पूरी तरह से तैयार है।
जिसका आधिकारिक एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। इस बीच हम आपको बतान जा रहे हैं कि स्काई फोर्स कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
इस दिन ओटीटी पर आएगी स्काई फोर्स
इस साल 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्काई फोर्स को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी बदौलत स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने में सफल रही। इस बीच अब स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Sky Force के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थे Fake? आरोप पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दर्शकों को तय करने दें कि...'
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल आज फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ओटीटी रिलीज की पुष्टि की है। 21 मार्च को देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक स्काई फोर्स को नहीं देखा है तो वह दो दिन बाद प्राइम वीडियो पर इसका आनंद ले सकते हैं।
View this post on Instagram
हालांकि, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्काई फोर्स रेंट फॉर्मेट में पहले से ही मौजूद थी। लेकिन 21 मार्च से इसे रेंट फ्री कर दिया जाएगा। ऐसे में जिनके पास इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मौजूद है, वो आसानी से स्काई फोर्स को ऑनलाइन देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने किया था कब्जा
स्काई फोर्स से फैंस को काफी उम्मीदें थीं और अक्षय कुमार की ये मूवी पूरी तरह से उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी। जनता के प्यार के दम पर स्काई फोर्स सुपरहिट रही। गौर किया जाए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो स्काई फोर्स ने लाइफटाइम 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इसके साथ ही अक्की की लगातार फ्लॉप मूवीज का सिलसिला भी स्काई फोर्स की सफलता से खत्म हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।