Sarzameen Teaser OUT: 'खलनायक' इब्राहिम अली खान के लुक से चौंके लोग, पृथ्वीराज की 'सरजमीन' का टीजर आउट
Sarzameen OTT Release Date करण जौहर निर्मित आगामी फिल्म सरजमीन का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन काजोल और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) मुख्य भूमिका में हैं। डेढ़ मिनट के टीजर में सबसे शॉकिंग रोल इब्राहिम का है। उनका लुक देख लोग हैरान रह गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सरजमीन की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं...' करण जौहर एक बार फिर देशभक्ति से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम सरजमीन है जिसका हिंट उन्होंने पिछले साल ही दे दिया था। पहले यही मूवी इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का डेब्यू माना जा रहा था।
खैर, 30 जून को सोशल मीडिया पर सरजमीन का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ जिसमें देशभक्ति की भावना के साथ-साथ एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा देखने को मिल रहा है। डेढ़ मिनट के टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान ने अपने इंटेंस लुक से हैरान किया है।
पृथ्वीराज-काजोल की दमदार अदाकारी
टीजर की शुरुआत एक्शन से होती है। आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे पृथ्वीराज जंगल के बीचोबीच दुश्मनों के साथ लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। काजोल जो पृथ्वीराज की बीवी का किरदार निभा रही हैं, उनका लुक मिस्ट्री से भरा हुआ है। फिल्म में उनका एक डायलॉग है- बहुत बड़ी गलती कर दी है तुमने। मैंने पहले भी कहा था, सरजमीन की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने 'नादानियां' देखकर इब्राहिम अली खान को दी ऐसी सलाह, कभी नहीं भूल सकते एक्टर!
विलेन बनकर इब्राहिम ने किया हैरान
यह जाहिर करता है कि पृथ्वीराज सुकुमार फिल्म में कितने बड़े देशभक्त हैं। दिग्गज अभिनेता सुकुमार और काजोल बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी अदाकारी टीजर में भी साफ-साफ दिख रही है, लेकिन इब्राहिम अली खान का लुक शॉकिंग रहा। खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने चंद सेकंड्स के स्क्रीन अपीयरेंस में ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया। उनका लुक देख लगता है कि वह फिल्म में आतंकवादी की भूमिका निभाएंगे।
सरजमीन सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसे मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। टीजर के साथ अनाउंस कर दिया गया है कि यह ऑनलाइन कब स्ट्रीम होगी। आप सरजमीन को 25 जुलाई 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है जबकि इसका निर्माण करण जौहर ने किया है। नादानियां में इब्राहिम अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी ट्रोल हुए थे। अब देखना होगा कि सरजमीन के लिए उन्हें कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।