Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra ने 'नादानियां' देखकर इब्राहिम अली खान को दी ऐसी सलाह, कभी नहीं भूल सकते एक्टर!

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:53 PM (IST)

    सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने करण जौहर निर्मित फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक्टर ने बताया है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने यह फिल्म देखी और उसके बाद जो उन्होंने सलाह दी वो कभी भूल नहीं सकते हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    इब्राहिम अली खान को प्रियंका चोपड़ा ने दी थी ऐसी सलाह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इसी साल अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। उनकी पहली फिल्म नादानियां थी जिसमें वह दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ नजर आए। इस फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत आलोचना मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही नेटिजंस और क्रिटिक्स ने इब्राहिम अली खान की परफॉर्मेंस की आलोचना की हो, लेकिन सेलिब्रिटीज ने उनका हौंसला बढ़ाया था जिनमें से एक फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी हैं। उन्होंने अपने एक मैसेज से इब्राहिम का उत्साह बढ़ा दिया था और करियर के लिए एक बढ़िया सलाह दी थी जिसे वह खुद भी बेस्ट एडवाइस मानते हैं।

    सैफ ने बेटे को दी थी ये सलाह

    जीक्यू को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जब इब्राहिम से पूछा गया कि उन्हें डेब्यू करने के बाद कौन सी बेस्ट एडवाइज मिली थी। उन्होंने बताया कि उन्हें दो सबसे अच्छी सलाह मिली थी- एक उनके पिता सैफ अली खान ने दी थी और दूसरा प्रियंका चोपड़ा ने। पिता ने इब्राहिम से कहा था कि यह कोई 2000 का दौर नहीं है जहां कोई भी स्टार आए और उसकी फिल्म ब्लॉकबस्टर बन जाए। उन्हें क्विक लर्नर और पहले से तैयार होना पड़ेगा। 

    यह भी पढ़ें- Aryan Khan की The Ba***ds Of Bollywood होगा इन स्टार किड्स का कैमियो, खुद सैफ अली खान ने किया कन्फर्म

    Photo Credit - Instagram

    प्रियंका ने इब्राहिम को भेजा मैसेज

    सैफ के बाद जिस दूसरी शख्सियत की एडवाइज इब्राहिम अली खान को पसंद आई, वो प्रियंका चोपड़ा की थी। नादानियां की रिलीज के बाद प्रियंका ने यह फिल्म देखी और उसके बाद इब्राहिम से क्या कहा था? इस बारे में एक्टर ने बताया, "उन्होंने कहा कि मुझे अपना सिर ऊंचा रखना है और मेहनत करते रहना है। मुझे अपनी चमड़ी मोटी करनी होगी। उनके जैसी सफल महिला से बात करके मुझे वाकई सुकून और प्रेरणा मिली।"

    Photo Credit - Instagram

    इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्में

    नादानियां के बाद इब्राहिम अली खान के पास फिल्में और वेब सीरीज लाइन में हैं। वह स्पोर्ट्स ड्रामा दिलेर में नजर आएंगे जिसका निर्देशन कुणाल देशमुख और निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। इस फिल्म में श्रीलीला के होने के आसार हैं। इसके अलावा वह आर्यन खान की पहली वेब सीरीज बैडएस ऑफ बॉलीवुड में भी दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें- रिश्ता कंफर्म! Palak Tiwari को सपोर्ट करने पहुंचे इब्राहिम अली खान, भाई संग दिखी स्पेशल बॉन्डिंग