Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ता कंफर्म! Palak Tiwari को सपोर्ट करने पहुंचे इब्राहिम अली खान, भाई संग दिखी स्पेशल बॉन्डिंग

    पलक तिवारी की फिल्म द भूतनी आज रिलीज हो गई है। एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल को इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इब्राहिम अली खान भी एक्ट्रेस को सपोर्ट करने आए थे। इस दौरान एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें इब्राहिम को पलक के भाई के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 01 May 2025 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी का भाई रेयांश (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से मीडिया में इस तरह की खबर है कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और खुलकर कभी भी कुछ नहीं बोलते। अब इब्राहिम को द भूतनी की स्क्रीनिंग पर देखकर फैंस इनकी डेटिंग के कयास को कंफर्मेंशन मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर पलक के साथ स्पॉट होते हैं इब्राहिम

    दरअसल बुधवार को मुंबई में फिल्म द भूतनी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। पलक यहां अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश के साथ आई थीं। वहीं इब्राहिम अली खान यहां रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक को सपोर्ट करने आए थे। इस वजह से दोनों की डेटिंग की खबरों को फिर से हवा मिल गई है। दोनों अपनी केमिस्ट्री की वजह से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। इस दौरान इब्राहिम बेहद कैजुअल लुक में नजर आए। हालांकि पलक के भाई के साथ उनका मोमेंट बहुत ही आकर्षक औक दिल छू लेने वाला था। इब्राहिम पलक के छोटे भाई रेयांश के साथ खेलते हुए दिखाई दिए, जो अब वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: The Bhootnii Movie X Review: कितनी डरावनी कितनी फनी...फिल्म की जान हैं 'बाबा', कहानी में कितना दम?

    यूजर ने किया मजेदार कमेंट

    स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इब्राहिम पलक के भाई रेयांश के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इब्राहिम रेयांश से लगातार कुछ पूछ रहे हैं और वो जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों पहले मिलते ही एक-दूसरे को हाई-फाइव करते हैं और फिर चिटचैट करने लग जाते हैं। दोनों को देखकर ऐसा लगा कि उनके बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग है। फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'गर्लफ्रेंड के भाई के साथ अच्छी पटनी खानी जरूरी है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

    इब्राहिम ने पलक को बताया अपना अच्छा दोस्त

    वहीं पलक और इब्राहिम की साथ में कई सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं। फैंस का मानना है कि इस स्वीट जेस्चर से इब्राहिम ने पलक से साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया है। हालांकि फिल्मफेयर से बातचीत में इब्राहिम ने अपने और पलक के रिश्ते को जस्ट फ्रेंड्स का नाम दिया था।

    दोनों ने अलग-अलग फिल्मों से किया डेब्यू

    वहीं बात करें फिल्म 'द भूतनी' की तो इस फिल्म में पलक के अलावा मौनी रॉय, सनी सिंह और संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आए। वहीं इब्राहिम ने शौना गौतम की रोमांटिक कॉमेडी नादानियां से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में खुशी कपूर भी थीं, लेकिन इसकी घटिया कहानी और अभिनय के लिए इसकी आलोचना की गई थी। इसके अलावा उन्होंने काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

    यह भी पढ़ें: 'ये तो क्यूट...' इंस्टाग्राम पर लड़के की फोटो देखकर दीवानी हो गई थीं Palak Tiwari, पहले नाम ढूंढ़ा ; फिर किया डेट