'कौन सा तू तानसेन की औलाद है', Priyanka Chopra के सामने रो-रोकर Mika Singh का हुआ था बुरा हाल, सुने थे ताने
आज की पार्टी मेरी तरफ से से लेकर सावन में लग गई आग तक कई सुपरहिट गाने मीका सिंह ने बॉलीवुड फैंस को दिए हैं। हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले मीका सिंह ने हाल ही में अपने शुरुआती सफर के बारे में शेयर किया जब वह लोगों के ट्रोल से इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि देसी गर्ल प्रियंका के सामने ही उनके आंसू टपक गए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीका सिंह इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं। जब भी उनके गाने बजते हैं तो फैंस के कदम खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। हालांकि, जहां-जहां मीका सिंह जाते हैं, वहां-वहां उनके साथ विवाद भी चलता है। राखी सावंत को किस करना हो या शो में आकांक्षा पुरी के साथ स्वयंवर रचाना, मीका सिंह चर्चा में बने ही रहते हैं।
हालांकि, इस बार हिंदी और पंजाबी सिनेमा के मशहूर सिंगर मीका सिंह अपने उस समय को याद करके भावुक हो गए, जब उन्होंने अपना सिंगिंग करियर शुरू ही किया था। हाल ही में उन्होंने एक खास बातचीत में बताया कि एक बार तो वह किसी बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा के सामने ही रो पड़े थे। क्यों ग्लोबल आइकॉन के सामने निकले थे मीका के आंसू, नीचे पढ़ें पूरी खबर:
प्रियंका के बगल में बैठकर खूब रोए थे मीका सिंह
मीका सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रियलिटी शो और अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपनी सिंगिंग को लेकर बहुत ही इमोशनल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था। उस समय को याद करते हुए मीका सिंह ने कहा, "कभी-कभी मैं अपने ही गानों को सुनकर रोने लगता हूं"।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani की शादी में 2 करोड़ की घड़ी न मिलने से चिढ़े Mika Singh, बोले- 'सारे अमीरों को तो दे दी'
उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा रियलिटी सिंगिंग शो का किस्सा बताते हुए कहा,
"एक बार मैं शो में बड़े अच्छे लगते हैं गाना गा रहा था और उस वक्त में खुद को सुनकर बहुत ही खुश हुआ। प्रियंका चोपड़ा मेरे बगल में बैठी हुई थीं और मैंने रोना शुरू कर दिया। मुझे वह समय याद आ गया, जब ट्रोल कहते थे कि ये गा नहीं सकता, इसलिए रो रहा है, लोग मुझसे ये कहते थे कि तुम ये क्यों कर रहे हो?
Photo Credit- Instagram
शुरुआती करियर में मिले मीका सिंह को ऐसे ताने
मीका सिंह ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और वह लोगों को ये बताते थे कि वह गाना गाते हैं, तो उन्हें ये कहकर ताना मारा जाता था कि 'कौन सा तू तानसेन की औलाद है'। सिंगर ने बताया कि जब रियलिटी शो में उन्हें किसी का गाना सुनकर रोना आता था, तो लोग ताने देते थे और आज के समय में पूरी इंडस्ट्री रियलिटी शो में रोती है।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले कीर्तन में गाया करते थे। उनका साल 1998 में 'सावन में लग गई आग' गाना रिलीज हुआ था, जिन्होंने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।