Rise and Fall Winner: आरुष भोला या आकृति नेगी नहीं, यह कंटेस्टेंट बना 'राइज एंड फॉल' का विनर!
Rise and Fall Winner Name: अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है। यह शो 6 सितंबर को शुरू हुआ था जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। अब 6 फाइनलिस्ट में से कोई एक विजेता बनेगा। सोशल मीडिया पर एक कंटेस्टेंट के विनर बनने की खबर आ रही है। जानिए इस सीजन का विजेता कौन बनेगा।

राइज एंड फॉल को मिल गया विनर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) जल्द ही खत्म होने वाला है। यह शो इसी नाम से आए ब्रिटिश रियलिटी शो पर आधारित है। भारत में यह इसी साल 6 सितंबर को शुरू हुआ था, जहां कई बड़े-बड़े महारथी इस शो का हिस्सा बने।
राइज एंड फॉल में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh), अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, मनीषा रानी (वाइल्ड कार्ड), सचिन बाली, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, आहाना कुमरा, कुबरा सैत, अनाया बांगर, संगीता फोगाट और नूरिन शाह थे।
आज होगा राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले
पवन सिंह और संगीता फोगाट ने बीच में ही शो छोड़ दिया था और बाकी लोग एविक्ट हो गए थे। अभी इस रियलिटी शो में कुल 6 कंटेस्टेंट बतौर फाइनलिस्ट नजर आ रहे हैं। आज यानी 17 अक्टूबर को रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले है जहां 6 में से कोई एक पहले सीजन की ट्रॉफी उठाएगा।
यह भी पढ़ें- Rise And Fall में एलिमिनेशन ब्लास्ट, फिनाले के करीब पहुंचकर 4 कंटेस्टेंट के हाथ से निकली ट्रॉफी
View this post on Instagram
इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सीजन की ट्रॉफी
सोशल मीडिया पर राइज एंड फॉल के विनर की चर्चाएं जोरों-शोरो से चल रही है। बिग बॉस तक एक्स पेज के मुताबिक, राइज एंड फॉल की ट्रॉफी जिस शख्स ने उठाई है, वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हैं। मगर विकीपीडिया की मानें तो विनर आरुष भोला बने हैं और फर्स्ट रनर-अप अर्जुन बिजलानी और सेकंड रनर-अप अरबाज पटेल हैं।
टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स
वहीं टॉप 5 में आकृति और धनश्री वर्मा हैं। वहीं, छठे पायदान पर आकर नयनदीप रक्षित शो से एविक्ट हो गए। खैर, इस बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं। आज के ग्रैंड फिनाले में ही असली विनर की अनाउंसमेंट की जाएगी। बताया जा रहा है कि विनर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।