कौन हैं Rana Naidu की 'लारा', जो बन चुकी हैं वायरल गर्ल, इस OTT सीरीज में निभाया था ट्रांसजेंडर का कैरेक्टर
OTT के बढ़ते दौर का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है, जिनके पास टैलेंट तो था, लेकिन प्लेटफॉर्म नहीं था। हर हफ्ते रिलीज हुई सीरीज में कोई न कोई एक ऐसा किरदार होता है, जिसे ऑडियंस बहुत पसंद करती है और वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है थ्रिलर सीरीज 'राणा नायडू' में नजर आईं लॉरेन रॉबिनसन के साथ। कौन हैं राणा नायडू की वायरल गर्ल 'लारा', यहां पढ़ें:

कौन हैं राणा नायडू फेम लॉरेन रॉबिनसन/ Photo- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' का सीजन 2 इस महीने ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इसमें एक बार फिर से राणा दग्गुबाती जहां राणा नायडू के किरदार में दिखाई दिए, वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने वेब सीरीज में उनके पिता का किरदार निभाया।
इस सीरीज में साउथ स्टार्स के अलावा क्राइम पेट्रोल होस्ट सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुरवीन चावला, इशिता अरुण, राजेश जैस, गौरव चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी जैसे कई सितारे अहम भूमिका में दिखे। इन सभी एक्टर्स के बीच 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन में जिस किरदार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह थीं 'लारा', जिसे लॉरेन रॉबिनसन ने निभाया है। कौन हैं लॉरेन रॉबिनसन, जो अनिल कपूर से लेकर साउथ के बड़े स्टार्स तक कर चुकी हैं काम और जिन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर खींचा था सबका ध्यान, पढ़ें उनके बारे में दिलचस्प बातें:
कौन हैं लॉरेन रॉबिनसन?
आपको अभिनेत्री लॉरेन रॉबिनसन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताए, उससे पहले ये जान लीजिए कि एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज राणा नायडू 2 में किस तरह का किरदार निभाया है। इस सीरीज में उनके कैरेक्टर का नाम लारा है, जो राणा की इन्वेस्टिगेट असिस्टेंट बनी हैं और दूसरे सीजन के पहले ही एपिसोड में धमाकेदार एक्शन करती हुईं दिखाई दे रही हैं।
लॉरेन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से की थी। इसके बाद वह अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की फिल्म ऐके वर्सेज ऐके में नजर आई थीं, जो 2020 में आई थी। हालांकि, उन्हें अपने चौथे प्रोजेक्ट यानी कि राणा नायडू के दूसरे सीजन के बाद पहचान मिली। लॉरेन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं।
यह भी पढ़ें: Rana Naidu Season 2 Review: राणा का वही पुराना रण, क्यों दमदार नहीं बन पाया ये सीजन? पढ़ें रिव्यू
कौन सी सीरीज में निभाया था ट्रांसजेंडर का किरदार?
राणा नायडू से पहले लॉरेन रॉबिनसन नेटफ्लिक्स पर ही बीते साल रिलीज हुई रोहित सराफ और प्राजक्ता कोहली स्टारर सीरीज 'मिसमैच' के सीजन 3 में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में उन्होंने रीथ का किरदार निभाया था, जो ट्रांसजेंडर है। रीथ एक बहुत ही अच्छी हैकर होती है, जो किसी की आईडी हैक करके कॉलेज में घुस जाती है।
लॉरेन ने एक खास बातचीत में ये भी बताया था कि ट्रांस लोगों को भी ये जरूरत है कि वह खुलकर खुद को दुनिया के सामने रखे। उन्होंने फेमिनिज्म से अपने रीथ के कैरेक्टर की महत्वता को समझाया था। उन्होंने कहा, "मैं लोगों को सेट पर कहता था कि मुझे सर बोलो"। रॉबिनसन ने ये भी बताया कि वह खुद को They/Them कहलवाना पसंद करती हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि अगर आप ट्रांस के राइट्स को सपोर्ट करते हैं, तो फिर उनके ट्रांस के गलत का समर्थन करने का भी प्रयास करें। उन्होंने बताया कि रीथ एक ऐसा किरदार था, जो ये समझाता है कि ट्रांस लोगों को मेन स्ट्रीम टीवी पर किस तरह से रिप्रेजेंट किया जाता है।
LGBTQ को री-प्रेजेंट करती हैं लॉरेन रॉबिनसन?
लॉरेन असल जिंदगी में खुद भी ट्रांसजेंडर हैं, जिसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगा सकते हैं। उन्होंने 2 जून को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह शर्टलेस हैं और उन्होंने बताया है कि 7 महीने पहले उन्होंने अपर की सर्जरी करवाई है।
उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "हैप्पी प्राइड, आप सभी खूबसूरत लोगों को, हॉट रहो और हील करो"। इसके साथ रॉबिनसन ने LGBTQ का एक साइन भी पोस्ट में लगाया। आपको बता दें कि राणा नायडू 2 (Rana Naidu 2)फेम के 14.4 हजार फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।