Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rana Naidu 2 Teaser: राणा दग्‍गुबाती इस धांसू सीरीज से करेंगे कमबैक, अर्जुन रामपाल की मौजूदगी लूट लेगी महफिल

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:00 PM (IST)

    राणा नायडू अपने खतरनाक लुक में वापस आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत होती है राणा दग्‍गुबाती और उनकी बीवी नैना यानी सुरवीन चावला के साथ जो आराम से बैठकर बातें कर रहे होते हैं। अगले ही पल सीन कट होता और वह आंधी बनकर दुश्‍मनों पर टूट पड़ता है। राणा नायडू के टीजर में आपको एक्शन पैक्ड सीरीज का पूरा मजा मिलेगा।

    Hero Image
    राणा दग्‍गुबाती की अपकमिंग फिल्म राणा नायडू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राणा नायडू एक और सीजन के साथ वापस आ गए हैं। दग्‍गुबाती की अपकमिंग सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। यह सीरीज़ एक अमेरिकी टीवी सीरीज रे डोनोवन पर आधारित है, जिसे एन बिडरमैन ने डायरेक्ट किया है। राणा नायडू का पहला सीजन 10 मार्च, 2023 को रिलीज हुआ था। यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसका निर्देशन करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है जोकि जून 2025 में OTT पर आएगा। अपकमिंग सीजन में अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: Rana Daggubati ने बेटिंग ऐप के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों किया प्रमोशन?

    फिल्म की कहानी फैमिली डायनेमिक्स पर आधारित है जिसमें एक बेटे (राणा नायडू) और उसके अलग हुए पिता (नागा नायडू) के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है।

    ओटीटी पर कहां रिलीज होगी फिल्म

    सीरीज की कहानी अमेरिकन क्राइम ड्रामा रे डोनोवन से प्रेरित है जिसे करण अंशुमान ने डायरेक्ट किया है। यह 13 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। तेलुगु भाषा की यह सीरीज फैमिली ड्रामा, क्राइम और एक्शन के विषयों पर आधारित है।

    स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीरीज के स्ट्रीमिंग डेटा की घोषणा की और साथ ही टीजर भी जारी किया। कैप्शन में लिखा, "द मैन। द मिथ। जिस पल का आप इंतजार कर रहे थे - राणा नायडू वापस आ रहे हैं। राणा नायडू सीजन 2 देखें, 13 जून को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"

    क्या है सीरीज की कहानी?

    सीरीज की कहानी राणा पर केंद्रित है, जो मशहूर हस्तियों के लिए एक "फिक्सर" है और उनकी समस्याओं का समाधान करता है। चाहें इसके लिए उसे किसी की जान ही क्यों ना लेनी पड़े। उसकी जिंदगी में एक नाटकीय मोड़ तब आता है जब उसे पता चलता है कि उसके पिता, जिन्हें एक अपराध के लिए जेल में रखा गया था, रिहा हो रहे हैं। क्या होगा जब उसके पिता, नागा, राणा और उसके अन्य बेटों से फिर से जुड़ने की कोशिश करेंगे?

    सीरीज में वेंकटेश दग्गुबाती को नागा नायडू के किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा राणा नायडू के रूप में राणा दग्गुबाती, नैना नायडू के रूप में सुरवीन चावला नजर आएंगे। सीरीज का स्क्रीनप्ले कर्मण्य आहूजा, करण अंशुमन, वैभव विशाल, बी. वी. एस. रवि, अनन्य मोदी और वैभव विशाल ने लिखा है।

    यह भी पढ़ें: Baahubali Re-Release: ‘बाहुबली’ बन बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे प्रभास, प्रोड्यूसर ने उठाया री-रिलीज डेट से पर्दा

    comedy show banner
    comedy show banner