Raina Naidu 2 OTT Release: लाइन क्रॉस करने लौट रहा है राणा नायडू, नए सीजन की रिलीज डेट का हुआ एलान
Rana Naidu Season 2 साउथ सिनेमा की बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज राणा नायडू नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से राणा नायडू सीजन 2 की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ये सीरीज कब स्ट्रीम होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो साउथ सिनेमा की सीरीज राणा नायडू आपके लिए मस्च वॉच साबित हो सकती है। 2 साल पहले इस वेब सीरीज का पहला सीजन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया। राणा दग्गुबाती और वेकेंटश दग्गुबाती स्टारर इस सीरीज का अब नया सीजन आने वाला है।
मंगलवार को मेकर्स की तरफ से राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर राणा नायडू 2 कब रिलीज होगी।
कब रिलीज होगी राणा नायडू 2
लंबे समय से फैंस राणा नायडू के नए सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज के तौर पर 2023 में इसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। अब इसका दूसरा सीजन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 20 मई को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर राणा नायडू 2 की रिलीज डेट और फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Rana Naidu 2: फिर लौट रहे बाप-बेटे! इस बार राणा और नागा का होगा इस बॉलीवुड एक्टर से सामना
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके मुताबिक आने वाली 13 जून 2025 को राणा दग्गुबाती की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज राणा नायडू 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इंस्टा पोस्ट में लिखा है- जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राणा नायडू का नया सीजन और अधिक रोमांचक हो सकता है।
राणा नायडू में नए कलाकारों की एंट्री
नए सीजन के साथ-साथ राणा नायडू की स्टार कास्ट में नए चेहरे भी शामिल हुए हैं। पहले सीजन में राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला, प्रिया बनर्जी जैसे कलाकारों के इर्द-गिर्द पूरी सीरीज की कहानी घूमती है। वहीं राणा नायडू सीजन 2 में फेमस एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा और एक्टर अर्जुन रामपाल की एंट्री हुई है।
खासतौर पर अर्जुन के आने से राणा नायडू को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है और वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।