Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Hindi OTT Release: पुष्पा 2 की हिंदी ओटीटी रिलीज का खुल गया राज! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:05 PM (IST)

    Pushpa 2 OTT Release साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज का एलान हाल ही में हुआ है। लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है और पुष्पा- द रूल हिंदी भाषा में ऑनलाइन रिलीज नहीं की जाएगी। इस बीच पुष्पा 2 की हिंदी ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हैं। आइए जानते हैं इस वर्जन में ये मूवी कहां स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    हिंदी में ओटीटी पर कहां आएगी पुष्पा 2 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने अपनी कामयाबी से हर किसी को हैरान किया है। देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करने वाली पुष्पा पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज (Pushpa 2 OTT Release) का एलान हाल ही में मेकर्स की तरफ से किया गया है। रीलोडेड वर्जन में पुष्पा- द रूल को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन हिंदी भाषा में इसे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐस में ये पता चल गया है कि हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 को ओटीटी पर कब और कहां रिलीज (Pushpa 2 Hindi OTT Release) किया जाएगा। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं। 

    हिंदी में कहां स्ट्रीम होगी पुष्पा 2

    5 दिसबंर 2024 को पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया और अब भी रिलीज के करीब 55 दिन बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में जारी है। मैयत्री फिल्म्स की ओर से पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज की घोषणा 2 दिन पहले की गई है, जिसके आधार पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 54 Collection: ये क्या हुआ पुष्पा भाऊ! मंडे टेस्ट में पुष्पाराज की निकली हवा, धड़ाम हुआ कलेक्शन

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    लेकिन अब पुष्पा 2 की हिंदी ओटीटी रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया है। जिसके आधार पर 30 जनवरी को ही इस मूवी को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि पहले मेकर्स ने इसको छुपा कर रखा था और अब रिलीज के चंद घंटों पहले इसका एलान कर दिया है। ऐसे में जिन्होंने अभी तक पुष्पा 2 को नहीं देखा है तो वे अब नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं।

    इस मामले की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दी गई है। बीते 17 जनवरी को थिएटर्स में सभी भाषाओं में पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसमें 23 मिनट का एक्स्ट्रा फोटेज को शामिल किया गया। ऐसे में ओटीटी पर आपको ये मूवी पूरे 3 घंटा 44 मिनट की देखने को मिलेगी। 

    नेटफ्लिक्स पर फिल्म के डिजिटल राइट्स 

    साल 2021 में जब पुष्पा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, तो फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) वीडियो के पास थे। मेकर्स ने हिंदी में छोड़कर अन्य सभी भाषाओं में पुष्पा- द राइज को प्राइम वीडियो पर पहले स्ट्रीम किया था, बाद ये हिंदी में रिलीज हुई। अब पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं, इससे ये साफ है कि हिंदी में भी ऑनलाइन ये मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर ही आएगी।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज में भी ट्विस्ट, रीलोडेड वर्जन के साथ कहां होगी स्ट्रीम?